भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के बीच होने वाली 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 26 दिसंबर से होने वाला है. मुकाबला ऐतिहासिक मैदान सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम सेंचूरियन में खेला जाएगा. भारतीय टीम के दृष्टिकोण से ये सीरीज़ काफी अहम है. साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ कभी न अपने नाम करने वाली भारतीय टीम इस बार सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने की नीयत से उतरेगी.
भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए उत्सुक हैं. इसका अंदाजा उनके बयानों से लगाया जा सकता है. हालांकि इसी बीच पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग-XI का ऐलान हो चुका है. ऐसे में किन-किन खिलाड़ियों को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है, आइये जानते हैं..
IND vs SA: ऐसी होगी सलामी जोड़ी
सुनील गावस्कर ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रोहित शर्मा और बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को मौका दिया है. दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेला था. ऐसे में गावस्कर ने दोनों खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है. यशस्वी के पास 2 टेस्ट मैच का अनुभव हैं और उन्होंने इस दौरान 88.7 की औसत के साथ 266 रन बनाए हैं.
मध्य क्रम में इन बल्लेबाजों की मिली जगह
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ने शुभमन गिल को नंबर 3 पर जगह दी है. गिल ने पिछले 2 टेस्ट मैच में इस स्थान पर ही बल्लेबाज़ी की थी. इसके अलावा नंबर 4 पर उन्होंने विराट कोहली को रखा हैं. वहीं लोअर मध्यक्रम में 5वें स्थान पर केएल राहुल और नंबर 6 पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया है. दोनों खिलाड़ी अफ्रीका के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में सूझ-बूझ भरी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, जिससे निचले क्रम को मजबूती मिलेगी.
इन गेंदबाज़ों को प्लेइंग-XI में किया शामिल
स्पिन गेंदबाज़ के रूप में उन्होंने आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को मौका दिया हैं. दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच में कई सालों से अहम भूमिका निभाई है. अश्विन के नाम 94 टेस्ट मैच में 489 विकेट हैं, जबकि जड्डू ने 67 मैच में 275 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा गावस्कर ने अफ्रीका की तेज़ पिचों को देखते हुए तीन तेज़ गेंदबाज़ों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. उन्होंने मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मज सिराज को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया.
अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं सचिन से कम
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के तुरंत बाद इस फ्रेंचाइजी टीम को किया गया बाहर, अब अगला सीजन नहीं खेलेगी आपकी पसंदीदा टीम