Sunil Gavaskar ने इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने का दिया सुझाव, 6 साल पहले कर चुका है डेब्यू

author-image
Mohit Kumar
New Update
Sunil Gavaskar

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मौजूदा टीम इंडिया में ऑलराउंडर की कमी को देखते हुए एक खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की मांग उठाई है। गावस्कर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम का मौजूदा प्रदर्शन एक ऑलराउंडर की कमी के चलते नीचे की ओर आया है। इस दौरान टीम में कई हरफनमौला खिलाड़ियों को आजमाया गया है, लेकिन किसी में भी अभी तक मैच विनर बनने की झलक नहीं दिखी है।

Sunil Gavaskar ने इस खिलाड़ी के लिए उठाई आवाज

Sunil Gavaskar says india should look for a deepak chahar

इसके चलते अब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में जगह देने के लिए आवाज उठाई है। इस खिलाड़ी का नाम ऋषि धवन है, ये खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखता है और साल 2016 में ऋषि ने टीम इंडिया के लिए डैब्यू भी किया था। एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि

"हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा करने के लिए ऋषि धवन को टीम में लाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ऑलराउंडर्स का कितना बड़ा महत्व किसी भी टीम में होता है. गावस्कर ने कहा, 'ऋषि धवन इससे पहले इंडिया के लिए खेल चुके हैं, शायद 5-6 साल पहले।"

विजय हजारे में ऋषि धवन का कमाल

Rishi Dhawan

ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में शानदार प्रदर्शन कर के सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इसी वजह से भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी घरेलू सीरीज में ऋषि धवन का नाम टीम इंडिया में शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे।

हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हुए ऋषि ने 76 की औसत से 458 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से कुल 5 अर्धशतक भी निकले। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने इस सीजन 16 विकेट हासिल किए थे। इसके चलते ही सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऋषि धवन के लिए आवाज बुलंद की है।

Team India को खल रही है ऑल राउंडर की कमी

Team India

टीम इंडिया को मौजूदा समय में हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के चलते तेज गेंदबाजी करने वाले ऑल राउंडर की कमी खल रही है। हालांकि उनके विकल्प के तौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को शामिल किया गया है। जो की गेंदबाजी से भी योगदान दे सकते हैं। लेकिन अब तक उनके खेल में आत्मविश्वास की कमी देखने को मिली है। जिसके चलते टीम इंडिया के पास अभी भी एक घातक ऑल राउंडर की कमी है।

team india hardik pandya Rishi Dhawan