IND vs WI: Rishabh Pant भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए नई भूमिका में नजर आए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी बुधवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। विंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव देखा गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पहली बार वनडे मैच में ओपनिंग करते हुए देखा गया। अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत से पारी की शरूआत करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वर्ल्डकप 2023 में ऋषभ कर सकते हैं ओपनिंग - सुनील गावस्कर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ओपनिंग करता देख भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि ये भारत की ओर से किया गया एक प्रयोग है, सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर ऋषभ इस नए रोल में रन बनाते है वर्ल्ड कप 2023 में ऋषभ ओपनिंग करते हुए ही नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि,
"पहले 10 ओवर वह हैं जहां भारत बीते कुछ समय से धीरे खेल रहा है। इंडियन टीम पहले 10 ओवरों में फील्ड के प्रतिबंधों का लाभ उठाना चाह रहे हैं। वे स्पष्ट रूप से शायद पहले 10 ओवर में 60-70 रन बनाना चाहते हैं। ऋषभ को ओपनिंग करवाना यह एक प्रयोग है, इसमें कुछ गलत नहीं है, अगर यह काम करता है, तो भारतीय टीम अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में इसी प्रकार आगे बढ़ना चाहेंगे।"
सस्ते में आउट हुए Rishabh Pant
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से ओपनिंग कराने का प्लान अभी तक टीम इंडिया के हक में जाता हुआ नहीं दिख रहा है। 12वें ओवर के दौरान 34 गेंदों में 18 रन बना कर ऋषभ पंत वेस्ट इंडीक के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ का शिकार हो गए। ऐसे में अब उनके वनडे टीम में जगह को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे है। इसस पहले ऋषभ नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी करते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 85 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन हर बार गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल कर आउट होने वाले पंत आलोचकों के निशाने पर आ गए है।
के. एल राहुल के होते हुए Rishabh Pant ने की ओपनिंग
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अमूमन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। आज पहला मौका था जब ऋषभ ने भारतीय टीम के लिए पारी की शरूआत की है। हालांकि टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह बनाने वाले उपकप्तान के.एल राहुल टीम में मौजूद है। लेकिन राहुल इस मैच में नंबर 4 पर बैटिंग कर रहे हैं।
ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को नए रोल में देखकर सभी चौंक गए है। वनडे में टीम इंडिया के रेगुलर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हाल ही में कोरोना को हराकर आए हैं। इसीलिए उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं दी गई है।