सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले की भविष्यवाणी, भारत नहीं इस दुश्मन मुल्क को बताया चैंपियन का दावेदार
चैपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है. इस दौरान पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी भाविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने भारत नहीं बल्कि इस दुश्मन टीम को ट्रॉफी जीत का दावेदार बनाया है.....।
Sunil Gavaskar ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले किया बड़ा खुलासा, भारत नहीं बल्कि दुश्मन मुल्क जीत सकती है खिताब Photograph: (Google Images)
Sunil Gavaskar: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अधिकांश टीमों का स्क्वाड सामने आ चुका है. भारत ने भी शनिवार को 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस बीच क्रिकेट प्रेमी से लेकर पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी फेवरेट टीमों का नाम उजाकर कर रहे हैं. वहीं भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से भी इस बार में पूछा गया कि आप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किस टीम को फेवरेट मानते हैं जो खिताब जीत सकती है तो लिटिल मास्टर ने भारत को नहीं बल्कि इस टीम को फेवरेट माना है जो चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा सकती है
Sunil Gavaskar ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस टीम को माना फेवरेट
Sunil Gavaskar ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस टीम को माना फेवरेट Photograph: ( Google Image )
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. टीम इंडिया टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान उनसे पसंदीदा टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी राय रखी और फेवरेट टीम की बड़ी भविष्यवाणी की. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,
''घरेलू टीम और मेजबान टीम पाकिस्तान को फेवरेट का करार दिया जाना चाहिए.क्योंकि, उन्हें उन्ही के घर में किसी भी टीम को हराना आसान नहीं होगा. मुझे लगता है कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फेवरेट''
गत चैंपियन है पाकिस्तान क्रिकेट टीम
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बयान भले ही भारतीय फैंस को पसंद ना आए. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता है. पाकिस्तान गत चैंपियन टीम हैं. उन्होंने साल 2017 में भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. यहीं कारण है कि सुनील गावस्कर पाकिस्तान टीम को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फेवरेट मान रहे हैं. उस समय विराट कोहली कप्तान थे. ऐसे में रोहित शर्मा से फैंस को बड़ी उम्मीदें होगी कि पाकिस्तान को हराकर अपना पुराना हिसाब खिताब पूरा करे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.