भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल उनकी ये बयान आईपीएल के 59वें मुकाबले के दौरान आई है. यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में चेन्नई को मुंबई ने 5 विकेट से शिकस्त दी थी. मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
Sunil Gavaskar ने धोनी के लिए कही ये बात
चेन्नई की टीम भले ही आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हो. लेकिन, धोनी इस सीजन में फिनिशर भूमिका निभाई है. वह भले ही कोई बड़ी पारी ना खेल पाए हो, लेकिन उनकी छोटी विस्फोटक पारियों मे फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 33 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी खेली.
उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. वहीं धोनी के संन्यास को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी इस सीजन में IPL अलविदा कह सकते हैं. जिस पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
'देखो मुंबई के खिलाफ धोनी ने कैसा खेला है. स्पष्ट रूप से दिखा रहा है कि वह बहुत उत्सुक हैं और खेल को लेकर उत्साहित हैं. वह एक छोर से दूसरे छोर तक अच्छी दौड़ लगा रहे थे, जिसका अर्थ है कि वह उत्सुक था.
उसे एक अवसर का एहसास होता है जब 2 या 3 शुरुआती विकेट गिरते हैं. हमने धोनी को नियमित रूप से ऐसा करते देखा है. जिसका अर्थ है धोनी के संन्यास को लेकर आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे, ठीक यही उन्होंने कहा था जब उनसे 2020 में पूछा गया था.'
धोनी आगे अपना खेलना रखेंगे जारी: Sunil Gavaskar
धोनी (Dhoni) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अगस्त 2020 में संन्यास ले चुके हैं अब वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं. आईपीएल की कप्तानी छोड़े जाने के बाद सोशल मीडिय़ा पर उनके संन्यास को लेकर तरह की तरह की बात की जाने लगी थी. लेकिन दोबारा कप्तान बनने के बाद सभी चीजे सामान्य हो गई हैं.
यह बात तय है कि CSK की कप्तानी धोनी के हाथों में रहनी वाली है. जब तक वह आईपीएल खेल रहे हैं. वहीं इस मुद्दे पर भारतीय पूर्व कप्तान और मौजूदा एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने अपनी राय दी है. उनका मानना कि धोनी आईपीएल में खेल जारी रखेंगे. ऐसा उनका खेल देखने के बाद प्रतीत होता है. वह इस सीजन में कई मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं.