सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2021 में इस टीम के खेल को सराहा, कप्तानी की तारीफ में भी पढ़े कसीदे

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india

आईपीएल 2021 के 29 मैच ही खेले जा सके, इसके बाद कोविड-19 के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। लेकिन 29 मैचों में ही कुछ फ्रेंचाइजियों ने सभी का दिल जीत लिया, तो कुछ के प्रदर्शन ने फैंस का दिल तोड़ दिया। इसी क्रम में अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar ) ने चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी की सराहना की है।

धोनी एंड कंपनी में दिखी नई ऊर्जा

sunil gavaskar

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था और प्ले ऑफ में क्वालिफाई तक नहीं कर सकी थी। मगर आईपीएल 2021 में फ्रेंचाइजी ने शानदार वापसी की। जहां, टीम 7 मैचों में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। Sunil Gavaskar ने स्पोर्ट्स स्टार में अपने कॉलम में लिखा कि

"आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स पूरी तरह बदली नजर आई। टीम ने कई नए खिलाड़ियों के साथ शुरुआत की। गेम प्लान से लेकर खिलाड़ियों के फॉर्म तक टीम ने हर पहलू पर ध्यान दिया और इसी कारण से ज्यादातर मौकों पर धोनी की सीएसके विरोधी टीम पर हावी नजर आई। इस बार धोनी एंड कंपनी में एक 'नई ऊर्जा' थी।"

CSK ने दिखाया वो है असल चैंपियन टीम

चेन्नई के अलावा आरसीबी, मुबंई, दिल्ली ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। मगर गावस्कर का मानना है कि सीएसके पर दबाव था, इसके बावजूद टीम ने आउटपुट दिया। Sunil Gavaskar ने चेन्नई की वापसी को लेकर कहा कि,

"अन्य सभी टीमें इस आईपीएल में शानदार फॉर्म लेकर लौटीं थीं। लेकिन सीएसके पर पिछले आईपीएल में खराब प्रदर्शन का दबाव था। टीम इससे बिखरी नहीं, बल्कि नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरी और ये दिखाया कि वो असल चैम्पियन टीम है। वो भी टीम में बिना बड़ा बदलाव किए।"

Sunil Gavaskar ने की धोनी की तारीफ

sunil gavaskar

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2021 में मोईन अली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। जहां, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। ये धोनी की शानदार कप्तानी का एक और नजारा पेश किया। Sunil Gavaskar ने सीएसके की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि,

"मोईन अली को तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना टीम के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. उन्होंने, इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन की भी उनके शानदार योगदान के लिए तारीफ की।"

एमएस धोनी सुनील गावस्कर मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021