Sunil Gavaskar: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर क्रिकेट से जुड़े किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय देते रहते हैं. जिससे वो अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. हालांकि गावस्कर कई बार कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं, जिसके चलते फैंस इनकी फिर जमकर आलोचना करते हैं. ऐसे में अब आईपीएल 2022 से पहले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मुंबई इंडियंस को लेकर बहुत बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि अगर इस बार भी मुंबई आईपीएल का ख़िताब जीत गई, तो हैरान होने वाली बात नहीं होगी.
Sunil Gavaskar ने मुंबई को लेकर कही बड़ी बात
जैसा की इस बात से सब वाकिफ हैं कि इस बार मुंबई इंडियंस का स्क्वाड पिछले कुछ सालों के मुकाबले काफी ज़्यादा कमज़ोर है. इस बार आईपीएल में मुंबई के पास हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या. क्विंटन डी कॉक, ट्रेंट बोल्ट जैसे मैच विनर खिलाड़ी नहीं होंगे. टीम को अपने इन खिलाड़ियों की कमी इस बार खल सकती है. हालांकि सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि मुंबई इस बार भी आईपीएल का खिताब जीत सकती है. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा,
"मुंबई को पता है कि टूर्नामेंट जीतने के लिए क्या करना पड़ता है. इससे उन्हें ऐसे बहुत से खेलों को बदलने में मदद मिलती है जो लगता है कि उनकी पकड़ से दूर हो गए हैं. हां, वे आईपीएल में धीमी शुरुआत करते हैं, लेकिन इस बार टीमों की संख्या के कारण उनके पास इसे पूरा करने का समय होगा."
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी सराहा
भारतीय टीम के लेजेंड सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की सरहाना करते हुए कहा है कि अगर मुंबई इस साल भी आईपीएल का टाइटल जीत जाती है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. सुनील गावस्कर ने कहा कि,
"अगर आपके पास रोहित शर्मा जैसा बैटिंग लीडर और जसप्रीत बुमराह जैसा बॉलिंग लीडर है, तो अगर वे फिर से खिताब जीत जाते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए."
इसके अलावा मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में ग्रुप ए में हैं. जिसमें मुंबई के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स भी हैं. मुंबई अपने ग्रुप समेत ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स से 2 बार खेलेगी जबकि बाकी सबसे 1-1 बार ही खेलेगी. बहरहाल, मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलकर करेगा.