आज, 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज हो रहा है,और इस लीग का नशा युवा खिलाड़ियों पर ही नहीं बल्कि दिग्गज प्लेयर्स पर भी चढ़कर बोल रहा है. दरअसल इन दिनों पूर्व खिलाड़ी पहले से ही अपनी फेवरेट प्लेइंग 11 का ऐलान कर देते हैं. क्रिकेट जगत में मैच से पहले ही प्लेइंग इलेवन चुनना जैसे अब एक ट्रेंड बन गया है. इसी सिलसिले में अब भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) ने भी आईपीएल की ऑल टाइम इलेवन का ऐलान कर दिया है.
ओपनिंग के लिए इन 2 बल्लेबाजों को अपनी टीम में गावस्कर ने दी जगह
सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) ने अपनी चुनी गई ऑल टाइम आईपीएल ग्रेट 11 में सबसे पहले ओपनर के तौर पर वेस्ट इंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी और पंजाब किंग्स का मौजूदा हिस्सा क्रिस गेल को चुना है. गेल के साथ ओपनिंग के लिए उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया है.
तीसरे स्थान पर गावस्कर ने बल्लेबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को उतारने की बात कही है. जबकि चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी के कप्तान विराट कोहली को चुना है. 5वीं पोजिशन पर पूर्व खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बाएं हाथ के शानदार खिलाड़ी सुरेश रैना का चयन किया है.
कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे धोनी, इन स्पिनर गेंदबाजों पर जताया भरोसा
अपनी ऑल टाइम ग्रेट इलेवन टीम का हिस्सा उन्होंने आरसीबी के ही तूफानी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को बनाया है, और छठे स्थान के लिए चुना है. 7वें नंबर पर सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) ने फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है. खास बात तो यह है कि, इस प्लेइंग 11 में गावस्कर ने धोनी को ही कप्तान विकेटकीपिंग के लिए चुना है.
इसके साथ ही फेवरेट आईपीएल टीम की प्लेइंग 11 में गावस्कर ने 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज को भी लिया है. स्पिनर के तौर पर गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स कीटीम से ऑलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को लिया है. जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से उन्होंने एक और स्पिनर सुनील नारायण को लिया है.
तेज गेंदबाज के तौर इन 2 खिलाड़ियों को मिली जगह
इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) ने मुंबई इंडियंस के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह को लिया है. इसके साथ ही दूसरा तेज गेंदबाज उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी भुवेनश्वर कुमार के तौर पर लिया है. मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा को उन्होंने 12वें नंबर पर जगह दी है.
ऐसी है गावस्कर की ऑल टाइम आईपीएल 11
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, डेविड वार्नर, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान व विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.