भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट प्रारूप में विराट कोहली के नेतृत्व में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. इसी बीच सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीते कुछ वक्त से भारत का प्रदर्शन विदेशों में भी बेहद शानदार रहा है और खिलाड़ियों ने बिना किसी डर के शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने अजीत वाडेकर के नेतृत्व में इंग्लैंड में कदम रखा था और अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी. उस वक्त टीम में शामिल यंग गन्स-सुनील गावस्कर, गुंडाप्पा विश्वनाथ, एकनाथ सोलकर, अशोक मांकड़ और आबिद अली ने भी इसमें खास योगदान दिया था.
50 साल पहले के इंग्लैंड दौरे को लेकर पूर्व कप्तान ने किया खुलासा
उस दौर में भारतीय टीम ने शुरुआत के दो टेस्ट मैच ड्रॉ कराए और ओवल में भगवत चंद्रशेखर की गुगली के दम पर जीत भी हासिल की थी. गावस्कर के साथ वाडेकर उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल थे. इस बारे में खुलासा करते हुए टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में कमेंटेटर सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) ने कहा कि,
"हां, वो अर्धशतक मेरे टेस्ट क्रिकेट की सबसे बेहतर कोशिश थी. हम पहली बार ग्रीन विकेट पर खेल रहे थे. हम ऊपरी मंजिल पर अपने चेंजिंग रूम से पिच को बाकी आउटफील्ड से अलग नहीं कर सके. ओवरकास्ट वातावरण का मतलब है कि घास ज्यादा सूखी नहीं थी और काफी हद तक डिजल था और अंपायर खिलाड़ियों को मैदान से नहीं उतारते थे. हल्की बारिश हो रही थी. गेंद भी स्विंग कर रही थी बाउंस भी हो रहा था. इस कारण यह मेरी टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी थी".
मौजूदा टीम को बताया इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम
इस दौरान जब पूर्व कप्तान से ये सवाल किया गया कि, आप मौजूदा टीम के बारे में क्या सोचते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर टीम की क्या संभावनाएं है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) ने कहा कि,
"मौजूदा टीम भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है. केवल 1983 से 1986 तक की टीमों में एक समान गहराई और संतुलन था. लेकिन, यह टीम बेहतर है क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में उनकी परिस्थिति में शिकस्त दी थी.
उनके पास बल्ले और गेंदबाजी विभाग में कई गेम चेंजर हैं. यदि सूरज निकला तो टीम आसानी से सीरीज जीत सकती है और कुछ ओवरकास्ट दिन रहे तो भी वे जीत सकते हैं. लेकिन हो सकता है एक टेस्ट में उन्हें हार मिले".