तीसरे टेस्ट में DSR पर हुई तीखी बहस पर Sunil Gavaskar दे रखी अपनी राय, कहा- 10 में से 9 बार ऐसे मामलों में बल्लेबाज होता है आउट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: मैच के बीच 7वें आसमान पर पहुंचा विराट कोहली का गुस्सा, स्टंप माइक पर जाकर बोले- पूरा देश मेरी टीम के है खिलाफ

IND vs SA 3rd Test: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने DSR विवाद पर अपनी राय दी है. दरअसल, केपटाउन में भारत और अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जा रहा है. जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान डीन एल्गर को नॉटआउट करार दिया गया. जिसके बाद डीन एल्गर DRS ले लिया. जिसमें उनको थर्ड अंपायर की तरफ से नॉआउट दे दिया गया. इस फैसले के बाद भारतीय टीम और कप्तान नाराज दिखे. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं इस पूरे विवाद पर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कमेंट्री के दौरान Sunil Gavaskar ने कही ये बात

Sunil Gavaskar On Dean Elgar

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें इस मैच को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. क्योंकि ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम हैं. जो भी इस अतिंम मुकाबले पर विजयी रहेगा. वो इस सीरीज पर अपनी मुहर लगा देगा. वहीं इस मैच में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) कमेंट्री कर रहे थे. कप्तान डीन एल्गर को नॉट आउट करार दिया गया तो DRS ले लिया. जिसमें उनको थर्ड अंपायर की तरफ से नॉआउट दे दिया गया. यह घटना साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर में घटी. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा,

 "क्योंकि गेंद एल्गर को घुटने के नीचे लगी थी, मैंने सोचा था कि अगर यह मिडिल स्टंप के शीर्ष पर नहीं लग रही है तो यह शीर्ष पर लगेगी और इसका मतलब होगा कि अंपायर कॉल और वह आउट हो जाते। हां, वह आगे थे, लेकिन गेंद उनके घुटने के नीचे लगी थी, जहां से घुटना मुड़ता है। जो ज्यादा लंबा नहीं है और अगर उसके इस तरह से बॉल लगती है तो 10 में से 9 बार, यहां तक कि साउथ अफ्रीकाई पिचों पर, गेंद स्टंप्स को हिट करेगी."

अफ्रीकाई ब्रॉडकास्टर्स पर लगे भेदभाव के आरोप

https://twitter.com/addicric/status/1481655952869040130

इस मामले पर साउथ अफ्रीका के ब्रॉडकास्टर्स की  लोग जमकर क्लास लगा रहे हैं. इस  घटना के बाद डीआरएस के रीप्ले में देखा गया कि बॉल लाइन में पिच हुई है और एल्गर को भी बीच में लगी है, लेकिन बॉल की ट्राजेक्टरी रहस्यमय तरीके से दिखाई गई जो लेग स्टंप के ऊपर से गुजर रही थी. यहां तक मैदानी अंपायर इरासमस भी हैरान थे और उनको स्टंप्स माइक से ये कहते हुए सुना गया कि ये असंभव है. वही पूरी भारतीय टीम ने इस फैसले का गुस्सा जाहिर किया.

क्योंकि अफ्रीकाई ब्रॉडकास्टर्स ने खेल दौरान ये शर्मनाक हरकत की है. जिससे खेल प्रेमियों को भावनाएं आहत हुई है. उनको टॉक्नोलॉजी गलत इस्तेमाल कर अपनी छवि को धूमिल किया. अफ्रीका के ब्रॉडकास्टर्स पर भेदभाव के आरोप लग रहे हैं. वो इस तरह के फैसले देखर अपनी सरजमीं भारतीय टीम को जीतने से रोकना चाहत हैं.

sunil gavaskar IND vs SA 3rd Test