गावस्कर ने विराट कोहली के बयान पर किया पलटवार, स्ट्राइक रेट पर सवाल करने वालों का सपोर्ट करते हुए दे डाला ऐसा बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
sunil gavaskar, virat kohli, ipl 2024

Virat Kohli-Sunil Gavaskar: आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस सीजन के वो पहले बल्लेबाज हैं. लेकिन बावजूद इसके उन्हें धीमे स्ट्राइक रेट से जुड़े विवादों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए कई दिग्गज उनकी आलोचना कर चुके हैं.

इन्हीं खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए विराट कोहली ने बड़ा बयान दे दिया था. जिसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का गुस्सा फूट पड़ा है. अब उन्होंने किंग कोहली के उसी बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है. आइए आपको बताते हैं कि दिग्गज ने क्या कहा?

Virat Kohli पर भड़के Sunil Gavaskar

  • टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्ट्राइक रेट को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज विराट कोहली ( Virat Kohli) पर निशाना साधा है.
  • हाल ही में कोहली ने बयान दिया था कि मुझे उन लोगों की परवाह नहीं है, जो स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा रहे हैं और मैं बाहरी चीजों पर ध्यान नहीं देता हूं.
  • कोहली के इस बयान से गावस्कर नाराज हैं. उनका कहना है कि कोहली को बाहरी लोगों के बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया क्यों दी.

कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर प्रतिक्रिया

  • दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
  • उनका स्ट्राइक रेट उतना अच्छा नहीं है. कोहली ने ये बयान गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद दिया.
  • आलोचकों को जवाब देते हुए आरसीबी के खिलाड़ी ने कहा, ''मैं पिछले 15 साल से खेल रहा हूं और अपना काम कर रहा हूं. यह भी कहा जा रहा है कि मेरा स्ट्राइक रेट कम है और मैं स्पिन गेंदबाजी नहीं कर सकता, लेकिन मुझे पता है कि मेरा खेल कैसा है."

"हमने थोड़ा क्रिकेट भी खेला"- गावस्कर

  • कोहली की प्रतिक्रिया सुनकर लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी ज्यादा नाराज दिखे.
  • गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच मैच से पहले गावस्कर ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बयान की आलोचना की.
  • उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"कोहली कहते हैं कि उन्हें बाहरी लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं. पड़ता फिर वह इस पर रिएक्ट क्यों करते हैं. ज्यादा तो नहीं लेकिन हमने थोड़ा क्रिकेट भी खेला, हमारा कोई एजेंडा नहीं था. अगर उनका स्ट्राइक रेट 118 है तो कमेंटेटर सवाल उठाते हैं. हम जो देखते हैं उसके बारे में बात करते हैं. हमारी अपनी कोई पसंद-नापसंद नहीं है. लेकिन ऐसा करके विराट कमेंट्री टीम की आलोचना कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि स्टार स्पोर्ट्स इसे समझेगा."

आईपीएल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन

  • विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 542 रन बनाए हैं.
  • इसमें उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रन है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट कुल 148 का रहा है.

ये भी पढ़ें: “खुश रखेंगे उन्हें..”, ऋषभ पंत के साथ शादी करने पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, घबराते हुए दिया ऐसा जवाब, VIDEO वायरल

Virat Kohli sunil gavaskar IPL 2024