सुनील गावस्कर के 72वें जन्मदिन पर क्रिकेट बिरादरी ने कुछ ऐसे दी बधाई

author-image
Sonam Gupta
New Update
सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का आज जन्मदिन है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आज 72 साल के हो गए हैं। लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर ने तमाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तो बनाए ही, साथ ही साथ उनसे जुड़े ऐसे कई दिलचस्प किस्से भी रहे हैं, जिन्हें आज भी क्रिकेट गलियारों में याद किया जाता है। अपने खेल के दिनों में कभी भी गावस्कर ने हेलमेट नहीं पहना, जबकि उस वक्त दुनियाभर में खतरनाक बाउंसर फेंकने वाले गेंदबाजों की भरमार हुआ करती थी।

 Sunil Gavaskar ने डेब्यू सीरीज में बनाए थे 700 रन

Sunil Gavaskar

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर आज 72 वर्ष के हो गए हैं। उन्होंने 1949 में 22 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और फिर तो जो हुआ वह आज भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज है। गावस्कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज थे, वहीं उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में ही 700 रनों का आंकड़ा छू लिया था और उनका यह रिकॉर्ड आज भी कोई बल्लेबाज तोड़ नहीं सका है। गावस्कर ने ना जाने ऐसे कितने ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

मैदान पर अपना बल्ला चलाने के अलावा गावस्कर अपनी जिंदादिली के लिए भी काफी मशहूर रहे। उनके कई किस्से हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है। जैसे एक बार उन्होंने मैदान पर अंपायर से कैची मांगकर बाल काटे थे, क्योंकि उससे उन्हें दिक्कत हो रही थी। तो उनके द्वारा उस वक्त हेलमेट ना पहनने की कहानी तो सभी जानते हैं। इस पर एक बार Sunil Gavaskar ने बताया था कि उन्हें कभी महसूस ही नहीं हुआ कि उन्हें हेलमेट पहनना चाहिए। तो इसलिए उन्होंने पहना ही नहीं।

Sunil Gavaskar के लिए लगा बधाइयों का तांता

sunil gavaskar

सचिन तेंदुलकर वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया सुनील गावस्कर