सुनील गावस्कर ने लगाया बड़ा इल्जाम, IPL की वजह से खिलाड़ी नहीं देते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इस महान क्रिकेटर ने ठोका दावा, रोहित की कप्तानी में 'इंडिया' के लिए रन बनाएंगे विराट

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने एक बार फिर आईपीएल के जरिए खिलाड़ियों पर निशाना साधा है. कुछ ही दिन पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन का महासंग्राम खत्म हुआ है. जिसमें युवा खिलाड़ियों काफी मोटी रकम देकर खरीदा गया है. अप्रैल से आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. जिसमें अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा. जिस पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अखबार में कॉलम लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

'पैसा खिलाड़ियों पर दबाव पैदा करेगा'

Sunil Gavaskar says india should look for a deepak chahar

आईपीएल 2022 नीलामी, जो एक दिन पहले समाप्त हुई. भारत-वेस्टइंडीज एकदिवसीय सीरीज से अधिक दिलचस्प मेगा ऑक्शन मे देखने को मिली. आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए 10 टीमों द्वारा 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया था, इसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज होगी. उससे पहले ही कुछ खिलाड़ी करोड़पति बन गए, लेकिन खिलाड़ियों पर उम्मीदों का दबाव भी बना है. पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने लिखा कि,

'सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया है कि जब आईपीएल का सीजन आने ही वाला है, तो कुछ खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलते समय  उतना प्रयास न करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे टी20 लीग में भाग लेने के लिए पूरी तरह से फिट है, क्योंकि आईपीएल अनुबंध गारंटी देता है. हर फ्रेंचाइजी इस बात पर विचार करेगी. जिन खिलाड़ियों को जो पैसा दिया है वह इसके लायक है. यह अपने आप में खिलाड़ियों से उम्मीदों का दबाव पैदा करेगा और यह इन मैचों में एक महत्वपूर्ण कारक हो सकता है'

'नीलामी खिलाड़ी का जीवन बदल देती हैं'

IPL Mega Auction 2022

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर आईपीएल में मिलने वाले पैसे पर पहले भी नाराजगी जता चुके हैं. उनका मानना है कि आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए एक स्लेब बनाया जाए. जिसमें यह तय होना चाहिए कि अनकैप्ड  खिलाड़ी को कितना पैसा दिया जाएगा. आईपीएल में युवा खिलाड़ियों करोड़ो रुपये मिल जाते हैं. जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर फर्क पड़ता है. जिसमें वो रूची लेना छोड़ देते हैं.

"नीलामी सभी खिलाड़ियों के लिए जीवन बदलने वाली है क्योंकि यह उनके और उनके परिवारों के सुरक्षित भविष्य के द्वार खोलती है. इससे कुछ लोगों को अपने देश के लिए खेलते समय उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ सकती है, खासकर जब आईपीएल  पैसे वाली लीग खेल रहे हों."

sunil gavaskar IPL 2022 IPL 2022 Mega Auction 2022