विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़े सुनील गावस्कर, बोले- वो खुद से नहीं बल्कि इस दिग्गज की वजह से बने किंग कोहली

Virat Kohli: विराट कोहली और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) न सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं. दोनों के प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं लेकिन इन दोनों दिग्गजों का आपसी रिश्ता असंतुलित और असामान्य है. कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर कई बार विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ बयान दे देते हैं जिसकी वजह से वे ट्रोल तो होते ही हैं विराट के साथ उनका रिश्ता भी असामान्य हो चुका है. गावस्कर ने एक बार फिर से विराट की क्षमता पर सवाल उठाया है.

Virat Kohli पर क्या बोले गावस्कर?

  • विराट कोहली (Virat Kohli) पर अपने ताजा बयान में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि अपने करियर के शुरुआती दौर में विराट कोहली एक साधारण बल्लेबाज थे.
  • उस समय के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने कोहली को अवसर दिया और उनके मुताबिक खेलने की छूट दी जिसकी वजह से हम आज कोहली के वर्तमान स्वरुप को देख पा रहे हैं. गावस्कर ने कोहली की सफलता का श्रेय धोनी को देने की कोशिश की है.
  • इस बयान के बाद एक बार फिर बवाल मचना तय है कि क्योंकि कोहली करियर की शुरुआत से ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह बनाई और अपनी मेहनत की वजह से ही उनका महानतम खिलाड़ियों में शुमार हो चुका है.

स्ट्राइक रेट पर भी उठाए थे सवाल

  • सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) की स्ट्राइक रेट को लेकर भी सवाल उठाए थे.
  • कोहली के स्ट्राइक रेट को उन्होंने भारतीय टीम के लिए विश्व कप में बड़ी परेशानी बताया था.
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों में 92 रन की पारी खेल कोहली ने गावस्कर के स्ट्राइक रेट वाले सवाल को खत्म कर दिया था.

ये भी पढ़ें- “मेरा वाट लगा है…”, MI का साथ छोड़ने वाले VIDEO के बाद रोहित शर्मा के साथ हो रहा है अत्याचार, खुद हिटमैन ने किया खुलासा

इस तस्वीर का इंतजार

  • सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के बयानों की वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके बीच दूरी है. गावस्कर के अलावा भारतीय क्रिकेट में गौतम गंभीर एक ऐसे चेहरे रहे हैं जिनसे विराट की झड़प हुई है.
  • विराट और गंभीर सार्वजनिक रुप से 2 बार कैमरे के सामने लड़ चुके हैं. आईपीएल 2024 में दोनों के बीच जमी बर्फ पिघल गई.
  • भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्गजों को कई बार एक साथ बातचीत करते और हंसी मजाक करते देखा गया. गंभीर और कोहली की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
  • अब फैंस को इंतजार है कि सुनील गावस्कर और विराट कोहली के बीच जारी तनाव कब खत्म होगी और कब इन दोनों की एक साथ मुस्काते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होगी.

ये भी पढ़ें- 2023 वर्ल्ड कप नहीं बल्कि, IPL ट्रॉफी गंवाने पर फूट-फूटकर रोये थे विराट कोहली, 2 बार टूटा था दिल, खुद किया खुलासा