Sunil Gavaskar Birthday: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और उनके फैंस के लिए आज बड़ा और खास दिन है. 10 जुलाई को जन्मे पूर्व क्रिकेटर आज पूरे 73 साल के हो चुके हैं. क्रिकेट जगत में खास छोप छोड़ चुके गावस्कर को भला कौन नहीं जानता. टीम इंडिया में उनका अहम योगदान रहा है. इसके साथ ही उन्होंने एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. छोटे कद से जाने जाने वाले गावस्कर (Sunil Gavaskar) आज अपना 73वां जन्मिदन सेलिब्रेट कर रहे हैं और उनके इस खास मौके पर जानते हैं कि उनकी नेटवर्थ कितनी है.
10 जुलाई को पूर्व कप्तान मना रहे हैं अपना 73वां जन्मदिन
दरअसल सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का जन्म 1949 में 10 जुलाई को हुआ था और उनके परिवार का खेल से खास ताल्लुक था. उनके अंकल रिटायर्ड क्रिकेटर थे. ऐसे में गावस्कर ने इसी फील्ड को चुना और जमकर नाम भी कमाया. भारत को बुलंदियों पर पहुंचाने में उनका खास योगदान रहा है और दुनियाभर में उन्हें लिटिल मास्टर के नाम से भी जाना जाता है.
उम्र का गावस्कर की कमाई और उनकी पॉपुलैरिटी पर नहीं पड़ा है कोई असर
आखिरी बार टीम इंडिया के लिए गावस्कर ने 1987 में खेला था. यानी क्रिकेट से दूरी बनाए उन्हें 3 दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन, इसके बावजूद उनके चाहने वालों की लिस्ट कम नहीं हुई है बल्कि हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है. अब लिटिल मास्कर के बर्थडे पर उनकी नेटवर्थ के बारे में हम खुलासा करने जा रहे हैं.
73 साल के हो चुके गावस्कर (Sunil Gavaskar) की कमाई पर उनकी उम्र का कोई असर नहीं हुआ है. आज भी वो करोड़ों रूपये की कमाई करते हैं. उनका नेटवर्थ लगभग 20 करोड़ रूपये के आसपास है. मौजूदा समय में वो लगातार कमेंट्री कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास अलग-अलग शहरों में कई प्रॉपर्टी भी है.
सालाना इतनी है लिटिल मास्टर की कमाई
आपको जानकर खुशी होगी कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गावस्कर (Sunil Gavaskar) एक महीने में 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं. यानी कि उनकी सालाना आय के बारे में बात करें तो वो 12 करोड़ से भी ज्यादा अर्न कर लेते हैं. इसके अलावा उनके पास कार का कुछ खास कलेक्शन नहीं है. क्योंकि ज्यादातक वो अपनी BMW 5-series का ही कहीं आने-जाने के लिए यूज करते हैं. लिटिल मास्टर अक्सर अपने बयानों के चलते भी सुर्खियों में बने रहते हैं.