सुंदर पिचाई से पंगा लेने चला था पाकिस्तानी फैन, गूगल CEO ने दिया ऐसा जवाब कि हो गई बोलती बंद

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sunder Pichai Trolled Pakistani Fan

Sundar Pichai: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर 12 स्टेज का एक रोमांचक मुकाबला एमसीजी में खेला गया. जिसमें भारत ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. भारत की इस अविश्वसनीय जीत का जश्न सिर्फ भारत या ऑस्ट्रेलिया में नहीं बल्कि पूरे विश्व में बन रहा है.

वहीं टीम इंडिया की इस रोमांचक जीत के बाद, भारत की बड़ी और लोकप्रिय हस्तियों ने भी भारतीय टीम और उनके फैंस को मैच जीतने की शुभकामनाएं दी और पाक को मात देने पर अपनी खुशी भी ज़ाहिर की. ऐसे में गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी ट्वीट कर दिवाली की शुभकामनाओं के साथ भारत की जीत का ज़िक्र किया. जिस पर एक पाकिस्तानी फैन उन्हें ट्रोल करना चाहता था. लेकिन सुंदर (Sundar Pichai) के सैवेज रिप्लाई ने उनकी बोलती बंद कर दी.

Sundar Pichai ने पाकिस्तानी फैन को दिया सैवेज रिप्लाई

Google CEO Sundar Pichai

दरअसल, गूगल के सीईओ और भारत की जानी मानी हस्ती सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत का भी ज़िक्र किया और अपनी खुशी ज़ाहिर की. सुंदर ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,

"शुभ दिवाली! आशा है कि जश्न मनाने वाले सभी लोगों के पास आपके दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय होगा. मैंने आज फिर आखिरी तीन ओवर देखकर जश्न मनाया, क्या खेल और प्रदर्शन था."

यहां पर सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का आखिरी 3 ओवर से मतलब भारतीय टीम के शानदार रन चेज़ से था. जिसमें चेज़ मास्टर विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के एक फैन ने थोड़ी चतुराई दिखाने की कोशिश की और सुंदर को इस ट्वीट पर ट्रोल करना चाहा. उन्होंने गूगल सीईओ के इस ट्वीट पर लिखा,

"आपको पहले तीन ओवर देखने चाहिए."

इस जवाब से की पाकिस्तानी फैन की बोलती बंद

Arshdeep Singh-IND vs PAK-ICC T20 WC 2022

सुंदर पिचाई ने इस चालक पाकिस्तानी फैन को ऐसा सैवेज रिप्लाई दिया कि उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं बचे. पाकिस्तानी फैन मुहम्मद शाहजैब के ट्वीट पर सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने सैवेज जवाब देते हुए लिखा,

'वो भी किया, भुवी और अर्शदीप का क्या स्पेल था'

बता दें कि पाकिस्तानी फैन का पहले 3 ओवर से मतलब भारतीय पारी के पहले 3 ओवर से था. जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाज़ पाकिस्तान के सामने संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे थे. जिसमें दोनों ओपनर्स और टीम के कप्तान-उप कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल आउट होकर वापसी पवेलियन भी लौट गए थे.

लेकिन सुंदर पिचाई ने उनके मज़े लिए और पाकिस्तानी पारी के पहले 3 ओवर की बात की. जिसमें भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की थी. साथ ही अर्शदीप ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को एलबीडब्ल्यू आउट कर डगआउट में भेजा था.

Sundar Pichai savage reply to pakistani fan

IND vs PAK ICC T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022 ICC T20 WC 2022