शुभमन गिल की इंजरी पर आई बड़ी अपडेट, ठीक होने में लग सकते हैं इतने महीने, टीम की बढ़ी समस्या

author-image
Shilpi Sharma
New Update
subhman gill injury

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने वाली है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Subhman gill) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. जो भारतीय टीम की समस्या को बढ़ा सकती है. हाल ही में खबर आई थी कि, उन्हें अंदरूनी इंजरी है, जो काफी ज्यादा गंभीर है. ऐसे में इंग्लिश टीम के खिलाफ होने वाली श्रृंखला से उनका पत्ता कट सकता है. इसी बीच बीसीसीआई के सूत्र से एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है.

सलामी बल्लेबाजी को चोट को लेकर आई अपडेट

shubman gill

हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्र से मिली जानकारी की माने तो, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज को स्वस्थ होने में अभी तकरीबन दो महीने का समय लग सकता है. जाहिर सी बात है कि, भारत-इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से 5 हफ्ते पहले उनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ी समस्या है. दरअसल नाम ना छापने की शर्त पर सूत्र ने बताया कि,

'शुभमन गिल (Subhman gill) की पिंडली में खिंचाव है. जो उन्हें कम से कम दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर रखेगा. यानी कि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद सितंबर में होने वाले आखिर के दो टेस्ट मैचों में वो फिट हो सकते हैं.'

फिलहाल उन्हें ये चोट कब कैसे लगी अभी तक इस बारे में भी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है.

इंजरी को ठीक होने में लग सकता है समय

publive-image

इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि, सलामी बल्लेबाज बीते कुछ वक्त से इस चोट की समस्या का सामना कर रहे थे. जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद और भी ज्यादा गंभीर हो चुकी है. इसी बीच भारतीय टीम के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने पीटीआई से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,

"पिंडली में तनाव फ्रैक्चर बहुत खतरनाक नहीं है. लेकिन, आराम और रिहैबिलिटेशन के मामले में वक्त लगता है."

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

"यदि पिंडली में फ्रैक्चर होता तो इसमें 3 महीने से ज्यादा समय लग सकता था. लेकिन, शिन में स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट को ठीक होने में आमतौर पर 8 से 10 हफ्ते लग जाते हैं. यदि शुभमन गिल (Subhman gill) के रिप्लेसमेंट में मयंक अग्रवाल या फिर केएल राहुल को जगह दी जाती है और वो अच्छा करते हैं तो उसे बाहर बैठना पड़ सकता है. मेरा मानना ​​है कि टीम प्रबंधन भी उसे 5वें टेस्ट के लिए फिट होने में ज्यादा निराशा नहीं जताएगा".

रिहैबिलिटेशन के लिए भारत वापस लौटेंगे?

publive-image

इसके अलावा टीम के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन भी हैं. जिन्हें स्टैंड-बाय के तौर पर भी शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि, शुभमन गिल (Subhman gill) का इलाज फिजियो नितिन पटेल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई की निगरानी में होगा. लेकिन, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, ऑफिशियल तौर पर वो इस दौरे से बाहर होने के बाद रिहैबिलिटेशन के लिए देश वापस लौटेंगे या नहीं.

भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल केएल राहुल मयंक अग्रवाल इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2021 अभिमन्यु ईश्वरन