11 जून को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के टैप एंड रन पब में भीषण आग लग गई थी। इस वजह से होने भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। इस दौरान ब्रॉड न्यूजीलैंड के नॉटिंघम में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे। उस समय इसको लेकर स्टुअर्ट ने कोई बयान नहीं दिया था। लेकिन हाल ही में इसको लेकर खुलासा करते हुए ब्रॉड ने बताया है कि उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
Stuart Broad का Pub जलकर हो गया था खाक
इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का पब 11 जून को भीषण आग से जलकर खाक हो गया था। अपर ब्रॉटन में उनके टैप एंड रन पब का मालिकाना हक स्टुअर्ट ब्रॉड और टीम के पूर्व साथी हैरी गर्नी के पास है। हाल ही में ब्रॉड ने अपने पब का दौरा किया, जिसके बाद उन्होंने आग से हुए भारी नुकसान एक बारे में जानकारी दी।
जिस समय पब में आग लगी थी उस समय स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) नॉटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रहे थे। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों को बुलाया गया। पब के आग की चपेट में आने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आग की तस्वीर ब्रॉड ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी। डेली मेल से बात करते हुए उन्होंने कहा,
‘‘आग की चपेट में आने से छत के हिस्से नीचे की मंजिल पर गिर गए थे. सभी खिड़कियां जलकर खाक हो गईं। इससे पता चला कि आग से कितना भयानक नुकसान हो सकता है। जो मेरे सामने है उस पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता है।’’
'हम पब दुबारा बना देंगे': Stuart Broad
स्टुअर्ट बोर्ड ने आगे बात करते हुए बताया कि अगर चीजें योजना के अनुसार हुई तो हम पब दोबारा खड़ा कर लेंगे। स्टुअर्ट बोर्ड ने आगे बात करते हुए कहा,
‘‘मुझे पता था कि टेस्ट मैच के दौरान मैं स्टाफ के संपर्क में रहने और सभी की जांच करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकता था। मैं ग्रामीणों के लिए महसूस करता हूं, क्योंकि वास्तव में उन्होंने हमें गले लगाया है। लेकिन अगर चीजें योजना के अनुसार होती हैं तो हम पब को दोबारा बना देंगे।’’
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज की बात करें तो मेजबान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने कीवी टीम को 5 विकेट से हरा दिया। वहीं, नॉटिंघम में हुए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो ने यादगार पारी खेलते हुए 136 रन बनाए। 299 को चेज़ कर्णते जुए इंग्लैंड की टीम ने पांचवें दिन जीत दर्ज की।