New Zealand Team

ENG vs NZ के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। बैक टू बैक दो मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सीरीज गंवा चुकी है। हालांकि, टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में 23 जून से 27 जून तक खेलना है। वहीं, तीसरे मैच से पहले कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) चोट के कारण फाइनल टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

ENG vs NZ: तीसरे टेस्ट मैच से पहले कीवी टीम को लगा तगड़ा झटका

Kyle Jamieson

इंग्लैंड के हाथों तीन मैचों की सीरीज (ENG vs NZ  Test Series) पहले ही हार चुकी न्यूजीलैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज काइल जैमीसन तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। नॉटिंघम टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करते हुए काइल जैमीसन को पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर भेजा गया।

न्यूजीलैंड टीम के कोच गेरी स्टीड ने काइल के चोटिल होने की जानकारी देते हुए बताया है कि काइल को चार से छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना होगा। उनकी नजर अब सितंबर और अक्टूबर में वापसी करने पर होगी। इसके अलावा कीवी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कैम फ्लेचर भी चोट के कारण तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।

ENG vs NZ: फ्लैचर भी नहीं होंगे अगले मैच का हिस्सा

eng vs nz

काइल के अलावा कीवी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कैम फ्लेचर भी चोट के कारण तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच हारने वाले न्यूजीलैंड के लिए इन दोनों खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट समस्या बन गई थी। हालांकि, अब इस समस्या का हल निकल चुका है। इंग्लैंड दौरे पर शुरुआती मैचों के लिए रखे गए तेज गेंदबाज ब्लेयर टीम में जैमीसन की जगह लेंगे। वहीं, फ्लेचर की जगह डेन को टीम में चुना गया है।