IND vs ENG- Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. लगातार दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के पास यहां जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त लेने का मौका है. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत इस मुकाबले में पिछड़ रहा है.
फिलहाल दो दिन के मैच खेले जा चुके हैं और दोनों दिन इंग्लैंड के नाम रहे हैं. मैच में भारत की हालत देखकर एक दिग्गज खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को आड़े हाथों लिया है. इस दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को आराम दिए जाने और खराब पिच पर भी सवाल उठाए हैं. आइए आपको बताते है उन्होंने क्या कहा
दिग्गज ने Jasprit Bumrah के आराम देने पर उठाए सवाल!
रांची टेस्ट (IND vs ENG )में टीम इंडिया के गेंदबाजों के बाद बल्लेबाज भी इंग्लैंड के सामने बेअसर दिखे. भारत को रांची में स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की कमी खली, जिन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया गया है. इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सीरीज के अहम मैच में बुमराह को आराम देने पर टीम इंडिया की आलोचना की और उन्हें आराम देने पर सवाल उठाए.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट्स की एक श्रृंखला में लिखा -
"मैं मुख्य रूप से इंग्लैंड के बारे में ट्वीट करता हूं - लेकिन भारत को देखते हुए, यह कहना महत्वपूर्ण है कि टीम इंडिया घरेलू मैदान पर सपाट पिचों पर अद्भुत प्रदर्शन कर रही है. ऐसी टीमें हैं जहां उनके स्पिनरों का कौशल काम आता है और वे दूसरी टीमों को आउट कर देते हैं. इसलिए घूमती पिचों पर खेलने से विपक्षी टीम अधिक उजागर होती है. ये बात उनको समझ में नहीं आ रही है."
चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल करने की मांग
स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर भी टीम इंडिया से सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि बुमराह को चोंथे मैच (IND vs ENG ) आराम देना समझ से परे है. क्योंकि पिछली पारी में उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की थी. इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में चेतेश्वर पुजारा को वापस लाने की भी बात कही. ब्रॉड का मानना है कि पुजारा के आने से स्थिरता आ सकती है.
I mainly tweet about England- but looking at India. They’re an amazing team on flat Test pitches in India where their spinners skill comes into it & they out bowl other teams. Playing on pitches that roll along the floor brings in the opposition so much more. I can’t understand…
— Stuart Broad (@StuartBroad8) February 24, 2024
IND vs ENG चौथे मैच की स्थिति
गौरतलब है कि(IND vs ENG ) इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट की नाबाद 122 रनों की पारी के दम पर 353 रन बनाए थे. रूट के अलावा ओली रॉबिन्सन ने 58 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. टीम इंडिया के स्कोर की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं.
इस दौरान यशस्वी जयसवाल ने 73 रन बनाए हैं. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया है. फिलहाल दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ध्रुव जुरेल (30*) और कुलदीप यादव (17*) खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : IPL को छोड़ देश के लिए जान दांव पर लगाकर खेलते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक के फैन हैं खुद विराट कोहली