स्टुअर्ट ब्रॉड के तौर पर इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, अब दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
stuart broad-Moeen

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के लिए भारत (IND vs ENG) के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को लेकर बुरी खबर सामने आई है. पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद इंग्लिश टीम के लिए आई यह खबर किसी बड़ झटके से कम नहीं है. क्या है पूरी खबर उसके बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे. लेकिन, उससे पहले बता दें कि, दोनों टीमों के पास सीरीज पर बढ़त बनाने का यह पहला मौका होगा.

इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट से पहले लगा तगड़ा झटका

stuart broad

दरअसल 12 अगस्त दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले अंग्रेजी टीम के तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को इंजरी हो गई है. मंगलवार को लॉर्ड्स में वॉर्म-अप के दौरान उन्हें दाएं पैर की पिंडली में मुड़ाव महसूस हुआ. नॉर्टिंघम में शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट में 95 विकेट पूरा करने वाले इस तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था.

publive-image

उनकी इंजरी की खबर सामने आने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट की में इस तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं कि, अब वो दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह मोईन अली (moeen ali) की वापसी कराई जा सकती है. माना जा रहा है कि, क्रिस सिल्वरवुड टीम में एक स्पिनर को शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं. क्योंकि टीम में बेन स्टोक्स जैसे टैलेंडेट ऑलराउंडर खिलाड़ी की कमी भी खल रही है.  

स्‍टुअर्ट ब्रॉड हुए चोटिल, इस खिलाड़ी की वापसी की बढ़ी संभावना

publive-image

मार्क वुड मौजूदा टीम में रिजर्व तेज गेंदबाज हैं. वहीं जोफ्रा आर्चर से लेकर क्रिस वोक्स और ओली स्टोन सभी इंजरी की वजह से टीम से गायब चल रहे हैं. इसी बीच ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से आई एक खबर की माने तो,

'स्‍टुअर्ट ब्रॉड को लॉर्ड्स में प्रैक्टिस के दौरान दाएं पैर की पिंडली में मुड़ाव महसूस हुआ और वह बाकी स्‍क्‍वाड के साथ ट्रेनिंग नहीं कर सके.'

द गार्डियन की रिपोर्ट की माने तो ब्रॉड के दाएं पैर की एड़ी मुड़ी और वह वह फिसल गए. उस दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) वॉर्म-अप जॉग कर रहे थे. हालांकि यदि दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से वो बाहर होते हैं तो, उनकी जगह किस खिलाड़ी की वापसी कराई जाएगी. अभी तक इस पर इंग्लैंड की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है.

जोफ्रा आर्चर मोईन अली स्टुअर्ट ब्रॉड भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021