WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 2nd ODI) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विराट कोहली और कप्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद युवा टीम इंडिया इन दोनों दिग्गज प्लेयर्स के बिना 181 रनों पर ही ऑल आउट गई. वहीं इस मैच के दौरान फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि करीब 600 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस खबर के बाद क्रिकेट फैंस काफी हैरान रह गए.
WI vs IND: इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
एक तरफ भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. तो दूसरी तरफ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है.
इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad retirement) ने संन्यास की ऐलान कर सबको चौका दिया. एशेज सीरीज के 5वें मैच में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं. तीसरे दिन के खेल के बाद ब्रॉड ने घोषणा कर दी है कि यह उनका आखिरी मैच होगा.
Stuart Broad has announced his retirement!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 29, 2023
He'll retire after this Ashes - one of the greatest ever for England. pic.twitter.com/TeWJL7Ft6X
Stuart Broad का ऐसा रहा करियर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad retirement) के करियर की बात करें तो37 साल के ब्रॉड ने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. उनका करियर करीब 17 साल लंबा रहा. इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लिश टीम को काफी मैच जीताए.
स्टुअर्ट ब्रॉड विकेट लेने के मामले में दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार होते हैं. उन्होंने 167 टेस्ट खेले हैं. जिसमें घातक गेंदबादी करते हुए 602 विकेटअपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज में उन्होंने हाल ही अपने 600 विकेट पूरे किए थे.
स्टुअर्ट सबसे ज्यादा गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार होते हैं.टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चार ही गेंदबाजों के उनसे ज्यादा विकेट हैं- मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले का नाम शामिल है,
यह भी पढ़े: “ये वर्ल्ड कप में नाक कटवाएंगे”, रोहित-विराट के बिना 181 पर ऑल-आउट हुई भारतीय टीम, तो फैंस ने दिखाया आईना