स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) इंग्लैंड क्रिकेट टीम का बहुत बड़ा नाम है। 37 वर्षीय इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर काफ़ी शानदार रहा है। गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से उन्होंने टीम में भरपूर योगदान दिया और एक ऊंचा मुकाम हासिल किया। इस बीच स्टुअर्ट ब्रॉड ने बीते शनिवार को हैरान कर देने वाला फै़सला लिया है।
29 जुलाई को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांचवां टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला है। वहीं, रविवार को मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते वक्त वह (Stuart Broad) काफ़ी भावुक नजर आए।
Stuart Broad हुए इमोशनल
लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द एशेज़ का आखिरी और पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। 30 जुलाई को इस मैच के चौथे दिन का खेल खेला गया। ये मुकाबला इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के लिए काफ़ी अहम है। क्योंकि ये उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मैच है।
दरअसल, शनिवार को ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने संन्यास लेने की खबर पूरी दुनिया को दी थी, जिसे सुनकर क्रिकेट जगत में खलबली मच गई थी। वहीं, जब रविवार को वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया, जिसके बाद वह काफ़ी भावुक नजर आए।
यहां देखें वीडियो -
Stuart Broad makes his way to the pitch with Jimmy Anderson 🥺💫 pic.twitter.com/dpDJ5eoSt5
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 30, 2023
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
बल्लेबाज़ी के लिए जेम्स एंडरसन के साथ मैदान पर उतरे Stuart Broad
मैच की चौथे दिन जब स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरे तो उनके साथ जेम्स एंडरसन आए। इन दोनों की जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब तहलका मचाया है। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने संयुक्त रूप से कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम दर्ज़ किए हैं। इसी बीच स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है जिसको तोड़ पाना काफ़ी मुश्किल है।
हालांकि, ये रिकॉर्ड जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का है। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन अब तक मिलकर 1037 विकेट ले चुके हैं। बता दें कि मैदान के बाहर भी इन दोनों के बीच काफ़ी गहरी दोस्ती है।