VIDEO: 36 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने निकाली स्टीव स्मिथ की हेकड़ी, स्विंग से दिया गच्चा, क्रीज पर खड़े-खड़े काम-तमाम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
36 साल के Stuart Broad ने निकाली स्टीव स्मिथ की हेकड़ी, स्विंग से दिया गच्चा, क्रीज पर खड़े-खड़े काम-तमाम

Stuart Broad: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ सीरीज़ का पहला मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम 393 रन पर 8 विकेट खोकर अपनी पारी को घोषित किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 273 रन बनाए. मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन बनाने हैं और इंग्लैंड को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है.

मैच को चौथे दिन इंग्लैंड के घातक गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)की धारदार गेंदबाज़ी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने टेस्ट मैच के चौथे दिन एक ऐसी गेंद फेक दी जिसके आगे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ को घुटने टेकने पड़े. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्टीव स्मिथ को किया आउट

Steve Smithदरअसल चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा कर रही है. टीम के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा 34 और डेविड वॉर्नर 36 रन पर ही आउट हो गए. ऑस्ट्रेलियाई पारी का मोर्चा संभालने आए स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के घातक गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अपना शिकार बनाया.

उन्होंने लेंथ गेंदबाज़ी की और ड्राइव मारने के प्रयास में स्टीव स्मिथ विकेटकीपर जोनी बेयरेस्टो को कैच थमा बैठे. दरअसल स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की स्विंग होती गेंद को समझ नहीं पाए और अपना विकेट गवां बैठे. जिसके बाद स्टूअर्ट ब्रॉड ने स्टीव स्मिथ का विकेट लेने के बाद खास अंदाज़ में जश्न मनाया. अब सोशल मीडिया पर स्टूर्अट ब्रॉड की घातक गेंदबाज़ी का वीडियो वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो - 

पहली पारी में झटक चुके हैं तीन विकेट

Stuart Broadएशेज़ सीरीज़ के पहले मैच में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने पहली पारी में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी का जलवा दिखाते हुए कुल तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई थी. उन्होंने अपने 23 ओवर के स्पेल में 3 की इकॉनमी रेट के साथ 68 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. उन्होंने अपनी स्पेल के दौरान 4 मेडन ओवर भी डाले.

स्टीव स्मिथ ने किया निराश

Steve Smith

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ शानदार शतक ठोकने वाले स्टीव स्मिथ से ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में काफी उम्मीदें थी. लेकिन वे दोनों पारियों में ही सस्ते में पवेलियन लौट गए. पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 59 गेंद में 16 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में महज 6 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

steve smith stuart broad