KKR vs RCB: IPL 2025 के पहले मैच पर ही मंडराया तूफान, क्या कोलकाता में हो पाएगा मैच, जानिए वेद-पिच रिपोर्ट
Published - 21 Mar 2025, 07:38 AM

KKR vs RCB Weather Report: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का बिगुल बच चुका है. 18वें सीजन महासंग्राम के लिए सभी 10 टीम पूरी तरह से तैयार है. फैंस को हर साल की तरह इस साल भी आपीएल में भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा. टूर्नामेंट के केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) की टीमें आमने सामने होगी. दोनों टीमों के फैंस इस मुकाबले के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, मौसम को लेकर एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. बारिश इस मैच में विलेन की भुमिका निभा सकती है. आइए मैच से पहले वेदर एंड पिच रिपोर्ट (Weather And Pitch Report) पर एक नजर डालते है. क्या कहता हैं मौसम विभाग की भविष्यवाणी ?
KKR vs RCB: मैच पर मंडराए खतरे के बादल, रदद हो सकता है मैच !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/A1IvcpVXFSAqlWMMwMxB.png)
केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच पहला मुकाबला शनिवार को कोलकाता ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में रजत पाटीदार और अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, इस मैच का मजा किरकिरा होने वाला है. कारण है खराब मौसम. जी हां, बारिश इस मैच में दोनों टीमो के फैंस का दिल तोड़ सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक कोलकाता में बिजली कड़क सकती है, इसके बादल भी छाए रहने की उम्मीद है. वहीं बारिश होने की संभावना भी 45 फीसद है जो मैच में बाधा डाल सकती है. वहीं अगर, तापमान की बात करे तो पारा अधिकत्म 26 और न्यूनतम 21 डिग्री तक गिर सकता है. जबकि, हवाएं 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
Pitch Report: ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए मानी जाती है स्वर्ग
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का पहला मुकाबला ऐतिहासिक मैदान कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. पिच कैसा बर्ताव करती है. इस पर केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के कप्तानों की पूरी नजर रहेगी. क्योंकि, मैच में पिच और टॉस का अहम किरदार रहता है. ऐस में इस मुकाबले में जीतने वाली टीम टॉस जीतने पर पहले फिल्डिंग का विकल्प चुन सकती है. दूसरी पारी में रन चेज करने वाली टीम को 55 फीसद कामयाबी मिली है.
वहीं पिच के मिजाज की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से बैटर्स के हित में रहती है. यहां बल्लेबाजों को बोलबाला देखनो मिलता है. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. जिसकी वजह से चौंके-छक्के आसानी से बटोरे जा सकते हैं. वही नई गेंद से तेज गेंदबाज भी घातक साबित हो सकते हैं. पिच में अच्छा उछाल और बाउंस है. जहां बल्लेबाजों को दिक्कत पेश आ सकती है.
यह भी पढ़े: LSG को लगा 440 वोल्ट का झटका, खूंखार गेंदबाज मोहसिन खान हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर