LSG को लगा 440 वोल्ट का झटका, खूंखार गेंदबाज मोहसिन खान हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान
Published - 21 Mar 2025, 04:59 AM

Table of Contents
Mohsin Khan: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में जहां सिर्फ एक दिन (22 मार्च को शुरू) का समय बचा हुआ है, तो दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के नए नवेले कप्तान ऋषभ पंत को 440 वोल्ट का करारा झटका लगा है। दरअसल, एलएसजी के खूंखार तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं, जिसके बाद एलएसजी ने आनन-फानन में उनके रिप्लेसमेंट की तलाश भी कर ली है। मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाला मैच विनर खिलाड़ी अब जल्द ही एलएसजी टीम के साथ आधिकारिक तौर पर जुड़ जाएगा।
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस!
आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही मोहसिन खान (Mohsin Khan) चोट से जूझ रहे थे, जिसके बाद उनका उनका तय समय तक फिट होना बेहद मुश्किल लग रहा था, जिसके चलते पहले ही शार्दुल ठाकुर को लखनऊ टीम प्रबंधन ने अपने साथ जोड़ लिया था और वह कई मौकों पर टीम के साथ नेट्स में गेंदबाजी करते भी देखे गए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शार्दुल ठाकुर पहले मैच के लिए टीम के साथ विशाखापट्टनम जाएंगे, जिसके लिए शार्दुल को फ्रेंचाइजी में पहली ही सूचित कर दिया है और यह भी उम्मीद की जा रही है कि इस मैच से पहले वह मोहसिन खान के रिप्लेमेंट के तौर पर शार्दुल के नाम का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।
नहीं थम रही लखनऊ की समस्याएं
22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी और उससे पहले ही लखनऊ की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। पंत की कप्तानी वाली लखनऊ के तेज गेंदबाज फिलहाल चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। मोहसिन खान (Mohsin Khan) के अलावा सुपर फास्ट युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके बाद उनका भी यह सीजन खेलना मुश्किल लग रहा है तो आवेश खान भी घुटने की चोट से उबर रहे हैं। वहीं, सबसे बड़ा झटका यह है कि आकाशदीप भी मयंक के साथ एनसीए में ही हैं और वह अभी तक टीम के साथ भी नहीं जुड़े हैं। यानी लखनऊ के लिए एक के बाद एक समस्याएं खड़ी होती जा रही हैं। यही कारण है कि लखनऊ को शार्दुल ठाकुर को साइन करना पड़ रहा है।
शानदार रहा था घरेलू सीजन
भारत के स्टार फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का यह घरेलू सत्र काफी धमाकेदार रहा था। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में ठाकुर ने बल्ले से गदर मचाते हुए 9 मैच की 12 पारियों में 42.08 की शानदार औसत से 505 रन बनाए थे। इस दौरान शार्दुल के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला था, तो गेंद से भी उन्हें बल्लेबाजों पर कहर बरपाया था और 9 मैच की 18 पारियों में 22.62 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 35 बल्लेबाजों का शिकार किया था। इसी प्रदर्शन के चलते लखनऊ ने अपने साथ जोड़ा है।
ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4... IPL 2025 से पहले शार्दुल ठाकुर के बल्ले ने काटा बवाल, 18 चौके जड़ बना डाले इतने रन
ये भी पढ़ें- IPL में रहा अनसोल्ड और अब BCCI भी करने वाली है हुक्का-पानी बंद, भारत के सबसे बड़े मैच विनर का करियर तबाह
Tagged:
mohsin khan IPL 2025 LSG Shardul Thakur