''मैं एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा और किसी हीरोइन से शादी करूंगा'', दिल्ली से जुड़ी विराट कोहली के बचपन की अनसुरी किस्से और कहानियां

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दिल्ली में विराट कोहली के बचपन की कहानियां

Virat Kohli: भारत के महान खिलाड़ियों में एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में एक खास पहचान बनाई है. किंग कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद एक मात्र एक भारतीय खिलाड़ी है. जिन्हें विश्व भर में पसंद किया जाता है. वर्तमान समय में उनसे बड़ा कोई क्रिकेट कोई नजर नहीं आता है. वह एक आक्रामक और जोशीले शैली के क्रिकेट हैं. वह मैदान पर किसी ना किसी वजह से फैंस के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं.

फैंस भी उनके बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं. वहीं उनकी फ्रेचाइंजी RCB ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके कुछ करीबी जैसे बचपन के दोस्त, कोच और रिश्तेदार विराट से जुड़ी मजेदार कहानी और किस्सें के बारे में बता रहे हैं. चलिए जानते हैं जानते हैं उन विराट के शुरुआती दिनों के सुंदर अनसुने किस्सों के बारे में..

Virat Kohli ने बचपन में कर दी थी हीरोइन से शादी करने की भविष्यवाणी 

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) ने वो कर दिखाया. जिसे पाने के लिए खिलाड़ी तरसते रह जाते हैं. कहते कि मंजिलें उन्हें ही मिलती है जिनके सपनों में उड़ान होता है और किंग कोहली ने आज अपना हर वो सपना पूरा कर लिया है. जो उन्होंने बचपन में अपनी नन्हीं आखों से देखा जा था. आईपीएल फ्रेचाइंजी RCB ने उनकी बचपन की दोस्त उनकी मां शलाज  का इंटरव्यू लिया. जिसमें उन्होंने विराट के बचपन के अनसुने किस्से के बारे में बताया.

बचपन की दोस्त उनकी मां शलाज (childhood friend Shalaj & his mother) ने विराट के बचपन का किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक बार कि बात हैं कि ममदन लाल एकेडमी में मैच हो रहा था. वहां एक किसी ऐड का बड़ा पोस्टर लगा हुआ था. उसे देखर विराट ने कहा तब कहा था कि मैं एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा और किसी हीरोइन से शादी करूंगा.

जब मैदान पहुंची थी तो पूछता आंटी टिफिन में क्या लाई हो. उसे छोटे आलू काफी पसंद से मैन उसे वही भर लेकर जाती थी. वह टिफिन को लेकर मैदान पर भाग जाता था सारे बच्चे उसके पीछे भागते थे मुझे- मुझे खाना है. मजाक मस्ती सब कुछ ऐसी ही चलती रहती थी.

बचपन के कोच ने विराट में बारे में बताई रोचक बातें

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) की सफला के पीछे उनका काफी हार्ड वर्क छीपा हैं, जिसे शायद ही बहुत कम लोग जानते हैं. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के काफी मेहनत की है. जिसका परिणाम सबके सामने हैं. कोहली की क्रिकेट के प्रति उनकी लगन किसी से छिपी नहीं है. वह अपना बेस्ट देने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं. अभ्यास के दौरान उन्हें घंटों पसीना बहाते हुए देखा जाता है.

उनका यह स्वभाव बचपन से ही ऐसा. उन्होंने जब क्रिकेट खेलने के लिए एकडेमी जॉइन किया था तो वह वहां भी ऐसी तरह से कड़ी मेहनत करते थे. उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने इस वीडियो में बताया कि वह बचपन से और बच्चों से काफी अलग थे. अपनी प्रेक्टिस पर पूरा फोक्स रखते थे.  क्रिकेट के प्रति इतनी दिलचस्पी मैने बचपन में किसी बच्चे में नहीं देखी. हां वह उस समय भी तोड़ा शर्राती था. लेकिन उसमें टैलेंट ईश्वर की तरफ से मिला हुआ था.

VIDEO: यहां देखें पूरा इंंटरव्यू..

यह भी पढ़े: BCCI ने किया वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, लाखों दर्शकों के बीच इस स्टेडियम में होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, इन 16 वेन्यू को टूर्नामेंट के लिए किया गया फाइनल

Virat Kohli rajkumar sharma