स्टीव स्मिथ की जगह ये 3 खिलाड़ी संभाल सकते हैं आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी
Published - 21 Aug 2020, 01:08 PM

Table of Contents
कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त से स्थगित चल रही आईपीएल 2020 का आगाज होने वाला है। कैश रिच लीग 19 सितंबर से यूएई के मैदानों पर शुरु होगी। लेकिन जो विदेशी खिलाड़ी शुरुआत से अपनी फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़ेंगे, उसमें स्टीव स्मिथ का नाम भी शुमार है।
असल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवर क्रिकेट की सीरीज खेली जाएंगी। 16 सितंबर को इस सीरीज के खत्म होने के बाद खिलाड़ी यूएई पहुंचेंगे। लेकिन वहां उन्होंने यूएई सरकार के नियमों का पालन करते हुए खुद को एक हफ्ते खुद को क्वारेंटीन करना होगा।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ भी शुरुआती हफ्ते में फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। तो अब ऐसे में फ्रेंचाइजी को अपनी टीम के लिए किसी कार्यवाहक कप्तान को तलाशना होगा, जो टीम का नेतृत्व कर उसे जीत दिलाने की काबिलियत रखता हो। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो स्मिथ की गैरमौजूदगी में कर सकते हैं राजस्थान की कप्तानी।
स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में 3 खिलाड़ी संभाल सकते हैं टीम की कमान
1- रॉबिन उथप्पा
स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालने की काबिलियत अनुभवी मध्य क्रम बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के पास है। असल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2020 के ऑक्शन में 3 करोड़ की प्राइज के साथ खरीदकर अपने साथ जोड़ा। अब उथप्पा टीम के मध्य क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ टीम की कमान भी संभाल सकते हैं।
उथप्पा का भले ही राजस्थान रॉयल्स के साथ ये पहला सीजन हो, लेकिन वह 2008 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं। ऐसे में उथप्पा का अनुभव राजस्थान के काफी काम आ सकता है और वह कुछ मैचों में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडिंयस से की। फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, पुणे वॉरियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहने के बाद अब आईपीएल 2020 में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे।
2- जयदेव उनादकट
आईपीएल ऑक्शन के दौरान पिछले कुछ सीजन से सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का नाम चर्चा में आ जाता है। दरअसल, पिछले तीन सीजन से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बना हुआ ये खिलाड़ी ऑक्शन के दौरान महंगे दामों में बिकता है और निराशाजनक प्रदर्शन के चलते रिलीज कर दिया जाता है और ऑक्शन में फिर राजस्थान अपने इस खिलाड़ी को कुछ सस्ते में खरीद लेती है। ये सिलसिला पिछले 3 सीजन से देखने को मिल रहा है।
मगर इन सबसे इतर जयदेव उनादकट आईपीएल 2020 में स्टीव स्मिथ की जगह टीम की कमान संभालने की काबिलियत रखता है। जी हां, उनादकट के पास घरेलू क्रिकेट की कप्तानी का अनुभव है। ऐसे में वह स्मिथ की गैरमौजूदगी में राजस्थान का नेतृत्व कर सकते हैं।
आंकड़ों की बात करें, तो 2010 से अपना आईपीएल करियर शुरु करने वाले उनादकट ने अब तक आईपीएल में 73 मैच खेले हैं, जिसमें 8.73 की इकोनॉमी व 28.47 के औसत के साथ 77 विकेट अपने नाम किए हैं।
3- डेविड मिलर
आईपीएल 2020 ऑक्शन में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड मिलर को राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। मिलर की मौजूदगी में यकीनन राजस्थान रॉयल्स का मध्य क्रम पहले से कहीं अधिक मजबूत नजर आ रहा है।
मगर अब जबकि फ्रेंचाइजी को स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में कप्तानी का विकल्प तलाशना है, तो डेविड मिलर फ्रेंचाइजी की ये मुश्किल हल कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि मिलर को आईपीएल में कप्तानी करने का भी अनुभव है। 2016 में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 6 मैचों में टीम की कमान संभाली थी।
मगर निराशाजनक परिणाम, 6 मैचों में 5 मे हार मिलने के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था। मगर वो अनुभव अब राजस्थान के काम आ सकता है और स्मिथ की गैरमौजूदगी में डेविड मिलर टीम की कमान संभाल सकते हैं।