VIDEO: साथी खिलाड़ी ने कप्तान के साथ की गद्दारी, नॉन स्ट्राइकर एंड पर जानबूझकर करवा दिया OUT
Published - 21 Jun 2023, 04:48 AM

इंग्लैंड की टी20 लीग वाइटैलिटी ब्लास्ट (Vitality Blast 2023) में स्टीवन मलानी (Steven Mullaney) ने अजीबोगरीब कैच पकड़ सबको हैरान कर दिया। 20 जून को लेस्ट में खेले गए नॉर्थ ग्रुप के एक मुकाबले में उनका ये कारनामा देखने को मिला। जहां स्टीवन मलानी (Steven Mullaney) ने नॉन-स्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज का इस्तेमाल कर स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज को पवेलियन वापिस भेजा। वहीं, उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Steven Mullaney ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
नॉटिंघमशायर और लेस्टरशायर के बीच वाइटैलिटी ब्लास्ट के नॉर्थ ग्रुप का मुकाबला खेला गया। जिसमें स्टीवन मलानी (Steven Mullaney) का हैरान के देने वाला कैच दिखने को मिला। हुआ ये कि लेस्टरशायर की पारी के 13वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए स्टीवन मलानी (Steven Mullaney) आए। पहली गेंद उन्होंने नॉटिंघमशायर के कप्तान कॉलिन ऐकरमैन को डाली। जिसपर बल्लेबाज ने सामने की दिशा में शॉट खेला।
लेकिन गेंद दूर जाने की बजाय गेंदबाज के पास चली गई और उन्होंने कैच लपकने की कोशिश की। लेकिन बॉल उनके हाथ से स्लिप होकर नीचे गिरने ही वाली थी कि वो नॉट-स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज को छूकर वापिस से गेंदबाज के पास चली गई। उन्होंने बिना कोई गलती किए तीन प्रयासों के बाद शानदार कैच लपका।
Have you ever seen anything like that?!
Steven Mullaney uses the non-striker to help take his catch 🤯#Blast23 pic.twitter.com/5YVFs9n41u
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 20, 2023
Steven Mullaney ने किया शानदार प्रदर्शन
अगर मैच की बात करें तो नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो क्लार्क की शानदार अर्धशतकीय पारी के बूते टीम ने लेस्टशायर को 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन का टारगेट दिया। जिसको गेंदबाज डिफ़ेंड करने में पूरी तरह से कामयाब हुए। इस बीच स्टीवन मलानी (Steven Mullaney) ने अपने कोटे के चार ओवर में तीन सफलताएं हासिल की और टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 4.50 के इकानॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 18 रन खर्च किए।
यह भी पढ़ें: VIDEO: डेविड पेन के शॉट से बाल-बाल बची महिला फैन, T20 ब्लास्ट में हुई इस घटना को देख सहम जाएंगे आप
Tagged:
Nottinghamshire vs Lancashire T20 Blast 2023 Vitality Blast 2023