जहां एक तरफ देश में आईपीएल 2023 का धूम धड़ाका जारी है तो वहीं दूसरी ओर भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा आने वाले WTC फाइनल के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं और शानदार खेल भी दिखा रहे हैं. खास बात यह है की चेतेश्वर पुजारा अपनी टीम ससेक्स की कप्तानी भी संभाल रहे हैं और अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, (Steve Smith) चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में खलेते हुए नज़र आएंगे.
स्टीव स्मिथ खेलेंगे काउंटी क्रिकेट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/dayal-5.jpg)
गौरतलब है कि आने वाला WTC फाइनल 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीम अपनी अपनी तैयारी में जुट चुकी है. वहीं WTC फइनल में अपनी बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूत करने के लिए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इंग्लैंड की धर्ती पर पहले ही पहुंच चुके हैं और WTC फाइनल को नज़र में रखते हुए ससेक्स टीम का हिस्सा बन चुके हैं. स्टीव स्मिथ आने वाले WTC फाइनल के लिहाज़ से काफी मेहनत कर रहे हैं. इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने से उनकी ब्ललेबाज़ी WTC फाइनल में आग उगल सकती है.
पुजारा भी शानदार लय में
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/dayal-6-1.jpg)
दरअसल पुजारा भी इस बार काउंटी क्रिकेट में शानादर लय में दिख रहे हैं. पुजारा ससेक्स की ओर से पिछले कई सालों से खेल रहे हैं. लेकिन उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा इसी साल ही सौंपा गया है. वहीं पुजारा भी अपने प्रदर्शन से नराज़ नहीं कर रहे हैं और अपने बल्ले के साथ-साथ कप्तानी का भी जलवा बिखेर रहे हैं. वहीं अब उनकी टीम में स्टीव स्मिथ भी शामिल हो गए है ऐसे में ससेक्स और भी ज्यादा मज़बूत हो जाएगी. पुजारा अब तक ससेक्स की ओर से खेलते हुए 2 शतक जड़ चुके हैं.
दोनों टीम की निगाहें फाइनल पर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/dayal-7.jpg)
मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा और इसके लिए 12 जून का रिज़र्व डे भी रखा गया है. अगर मैच में बारिश दस्तक देती है तो रिज़र्व डे का दिन इस्तेमाल में लिया जाएगा. गौरतलब है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की निगाहें WTC फाइनल पर टिकी होंगी दोनो टीम का ऐलान भी हो चुका है, टीम इंडिया आईपीएल के तुरंत बाद WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी. इससे पहले भी टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: “मुझे भरोसा नहीं हो रहा…”, KKR के खिलाफ मिली हार नहीं पचा पाए एडन मारक्रम, बताया कैसे हाथ से फिसली जीती हुई बाजी