इस खूंखार टीम के साथ जुड़े स्टीव स्मिथ, IPL 2024 से पहले अचानक हुआ बड़ा बदलाव
Published - 27 Nov 2023, 07:29 AM

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस समय टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। भारत में खेली जा रही इस श्रृंखला में उनका प्रदर्शन अब तक ठीक-ठाक नजर आया है। पहले मुकाबले मे अर्धशतक जड़ने के बाद दूसरे मैच वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। इसी बीच स्टीव स्मिथ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। आईपीएल 2024 से पहले उन्हें प्रसिद्ध टी20 लीग का हिस्सा बनाया गया है। आइए जानते हैं स्टीव स्मिथ (Steve Smith) किस टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं?
Steve Smith आइए इस लीग में नजर
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का बिगुल बज चुका है। 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन होगा, जबकि इससे पहले 26 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सौंपी है। जहां एक तरफ आईपीएल 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं, वहीं स्टीव स्मिथ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज (Steve Smith) अगले महीने से शुरू होने वाले बिग बैश लीग का हिस्सा होंगे। बीबीएल का आगामी संस्करण 7 दिसंबर से 24 जनवरी तक खेला जाना है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Steve Smith को इस खूंखार टीम में मिली जगह
स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग 2023-24 में अपनी पुरानी टीम सिडनी सिकसर्स का प्रतिनिधत्व करने वाले हैं। हालांकि, वह कुछ ही मुकाबलों के लिए टीम में उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने (Steve Smith) इस टीम का हिस्सा बनने पर कहा कि,
"सिडनी सिक्सर्स की जर्सी में आकर काफी अच्छा लग रहा है। इस टीम की तरफ से खेलते हुए मेरी कुछ सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं। निश्चित तौर पर मैं फर्स्ट स्क्वाड का हिस्सा रहा हूं और पिछले साल जो मैंने पांच-छह मुकाबले खेले थे, उसमें काफी मजा आया था। मैंने पिछले साल फाइनल भी खेला था और एक बार फिर मैं टीम की तरफ से खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं।"
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का शेड्यूल व्यस्त होने की वजह से बीबीएल में मैचों की संख्या में कटौती कर दी गई है। अब टूर्नामेंट के लीग चरण में केवल 40 मैच का ही आयोजन किया जाएगा। इसके बाद क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल होगा।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Tagged:
IPL 2024 Auction IPL 2024 australia cricket team steve smith