IPL 2023 में इन 4 टीमों का प्लेऑफ़ में जाना है तय!, स्टीव स्मिथ ने भविष्यवाणी करते हुए बताए चौंकाने वाले नाम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Steve Smith ने की भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को माना IPL 2023 के प्लेऑफ़ में जाने का दावेदार

IPL 2023: इंडियन प्रिमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. 2 महीने तक चलने वाले दुनिया के इस सबसे महंगे, लोकप्रिय और रोमांचक क्रिकेट लीग में भाग ले रही सभी 10 टीमों का पहला मकसद होता है प्लेऑफ में जगह बनाना. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिलता है. खैर, सीजन शुरु होने के पहले ही क्रिकेट से जुड़े बड़े नाम अपने अनुसार बता रहे हैं कि इस बार वे कौन सी 4 टीमें होंगी जो प्लेऑफ में पहुँचेंगी. ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भी इस बारे में अपनी राय दी है.

स्टीव स्मिथ के मुताबिक ये 4 टीमें खेलेंगी प्लेऑफ

स्टीव स्मिथ के मुताबिक ये टीमें खेलेंगी IPL 2023 का प्लेऑफ

अपनी कप्तानी में भारत को इंदौर टेस्ट के हराने के बाद वनडे सीरीज में भी 2-1 से शिकस्त देने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने उन 4 टीमों का नाम बताया है जो उनके मुताबिक IPL 2023 का प्लऑफ खेल सकती हैं. स्टीव स्मिथ ने जिन टीमों का नाम लिया है वे हैं महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), हार्दिक पंड्या की गुजरात टायटंस (GT), के एल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और एडन मार्कराम की कप्तानी वाली सन राइजर्स हैदराबाद (SRH).

नीलामी में किसी टीम ने नहीं पूछा

IPL 2023 के पहले हुई नीलामी में किसी टीम ने स्टीव स्मिथ को नहीं खरीदा था

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को मौजूदा दौर का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन मिनी नीलामी में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. हालांकि वे IPL में पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, पुणे सुपर जियांट्स और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं. 2017 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे सुपर जियांट्स  फाइनल में पहुँची थी लेकिन उसे मुंबई के हाथों 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

इस भूमिका में दिखेंगे

IPL 2023 में कमेंट्री करते दिखेंगे स्टीव स्मिथ

33 साल के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बेशक IPL 2023 में बतौर खिलाड़ी नहीं देखा जाएगा लेकिन वे दर्शकों के बीच मौजूद रहेंगे. दरअसल, स्टीव स्मिथ IPL के 16 वें सीजन में बतौर कमेंटेटर दिखेंगे. स्मिथ ने खुद ये घोषणा की है. मौजूदा दौर के इस बेहतरीन बल्लेबाज को कमेंट्री पैनल में दूसरे क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के होते हुए सूर्यकुमार यादव करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी, लेकिन डरा रहा है SKY की कप्तानी का रिकॉर्ड

steve smith IPL 2023