IPL 2023: इंडियन प्रिमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. 2 महीने तक चलने वाले दुनिया के इस सबसे महंगे, लोकप्रिय और रोमांचक क्रिकेट लीग में भाग ले रही सभी 10 टीमों का पहला मकसद होता है प्लेऑफ में जगह बनाना. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिलता है. खैर, सीजन शुरु होने के पहले ही क्रिकेट से जुड़े बड़े नाम अपने अनुसार बता रहे हैं कि इस बार वे कौन सी 4 टीमें होंगी जो प्लेऑफ में पहुँचेंगी. ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भी इस बारे में अपनी राय दी है.
स्टीव स्मिथ के मुताबिक ये 4 टीमें खेलेंगी प्लेऑफ
अपनी कप्तानी में भारत को इंदौर टेस्ट के हराने के बाद वनडे सीरीज में भी 2-1 से शिकस्त देने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने उन 4 टीमों का नाम बताया है जो उनके मुताबिक IPL 2023 का प्लऑफ खेल सकती हैं. स्टीव स्मिथ ने जिन टीमों का नाम लिया है वे हैं महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), हार्दिक पंड्या की गुजरात टायटंस (GT), के एल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और एडन मार्कराम की कप्तानी वाली सन राइजर्स हैदराबाद (SRH).
Steven Smith's top 4 teams in IPL 2023:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2023
- Chennai Super Kings.
- Gujarat Titans.
- Lucknow Supergiants.
- Sunrisers Hyderabad.
नीलामी में किसी टीम ने नहीं पूछा
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को मौजूदा दौर का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन मिनी नीलामी में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. हालांकि वे IPL में पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, पुणे सुपर जियांट्स और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं. 2017 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे सुपर जियांट्स फाइनल में पहुँची थी लेकिन उसे मुंबई के हाथों 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
इस भूमिका में दिखेंगे
33 साल के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बेशक IPL 2023 में बतौर खिलाड़ी नहीं देखा जाएगा लेकिन वे दर्शकों के बीच मौजूद रहेंगे. दरअसल, स्टीव स्मिथ IPL के 16 वें सीजन में बतौर कमेंटेटर दिखेंगे. स्मिथ ने खुद ये घोषणा की है. मौजूदा दौर के इस बेहतरीन बल्लेबाज को कमेंट्री पैनल में दूसरे क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के होते हुए सूर्यकुमार यादव करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी, लेकिन डरा रहा है SKY की कप्तानी का रिकॉर्ड