Suryakumar Yadav करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी, जानिए कैसा है उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड

IPL 2023: IPL के 16 वें सीजन के लिए सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं. लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी इस सीजन में दमदार प्रदर्शन करने के लिए कमर कस चुकी है. इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) कैंप से बड़ी खबर आई है. खबर ये है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत सीजन के कुछ मैच नहीं खेलेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम की कमान टी 20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज को सौंपी जाएगी.

सूर्या होंगे कप्तान

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव होंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीजन के जिन मैचों में नहीं खेलेंगे उन मैचों में टीम के सीनियर खिलाड़ी और टी 20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे विध्वंसक खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी सौंपी जाएगी. सूर्यकुमार यादव का हाल में ऑस्ट्रेलिया के साथ संपन्न वनडे सीरीज में प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था और वे तीन मैचों में खाता भी नहीं खोल सकते थे लेकिन सूर्या (Suryakumar Yadav) किस तरह के बल्लेबाज हैं ये सभी क्रिकेट के जानने समझने वालों को पता है. लेकिन सूर्या कैसे कप्तान हैं ये हम आपको बता रहे हैं.

रणजी ट्रॉफी में मिला था पहला मौका

सूर्यकुमार यादव ने 2014-15 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी की थी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. उन्हें 2 बार इस टीम की कप्तानी का अवसर मिला है और दोनों ही मौकों पर  वे फेल रहे हैं. सबसे पहले सूर्या ने 2014-15 रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी की थी. 6 मैचों के दौरान उनके बल्ले से तो 53 की औसत से 485 रन निकली  लेकिन बतौर कप्तान वे फेल रहे और मुंबई 6 में 5 मैच हारी. उन्हें कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी रहे असफल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बतौर कप्तान असफल रहे हैं सूर्यकुमार यादव

2014-15 में बतौर कप्तान रणजी मेंं फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 2020 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी सौंपी गई. इस टूर्नामेंट में सूर्या बतौर कप्तान और बल्लेबाज असफल रहे. उनकी कप्तानी में मुंबई ने 5 में से 4 मैच गंवाए और क्वालिफायर भी नहीं  खेल पाई वहीं वे बल्ले से भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 75 रन बना सके. हालांकि मुंबई इंडियंस ने कप्तान के रुप में खराब प्रदर्शन के बावजूद सूर्या पर भरोसा जताया है और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तान बनाने का फैसला लिया है तो उनकी पूरी कोशिश टीम के उम्मीदों पर खड़ा उतरने की होगी.

ये भी पढ़ें- केएल राहुल की टीम का चैंपियन बनना तय! IPL 2023 से पहले फॉर्म में लौटा 10.75 करोड़ का खिलाड़ी, 19 गेंदों में मचा दी तबाही