Steve Smith: वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी. इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया है.
वनडे टीम के कप्तान के तौर पर स्टीव स्मिथ की वापसी हो गई है. लेकिन इसके बाद ही उनकी एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिससे स्टीव स्मिथ के क्रिकेट को अलविदा कहने के संकेत मिल चुके हैं. वहीं फैंस भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए हैं.
Steve Smith का टेनिस खेलते हुए दिखे
दरअसल, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के साथ टेनिस खेला, जो साल के पहले ग्रैंड स्लैम के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्मिथ को प्रभावित करने में कामयाब रहे. कोविच और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें क्रिकेटर स्टीव स्मिथ नोवाक जोकोविच के साथ कोर्ट पर टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो को नीचे विस्तार से देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें
Game respects game!
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 11, 2024
(And Novak is just like the rest of us when it comes to Smudge...)@stevesmith49 • @DjokerNole • #AusOpen • #AO2024 pic.twitter.com/ioL8hjVSrF
नोवाक जोकोविच और स्टीव स्मिथ टेनिस खेल रहे
वीडियो में नोवाक जोकोविच को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान नोवाक जोकोविच ने स्क्वैश मारकर जवाब दिया और स्मिथ ने उन्हें हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का शॉट देखकर नोवाक जोकोविच भी काफी हैरान रह गए. स्मिथ के शॉट लगाने के बाद जोकोविच ने सेर ज़ुक स्मिथ को सलाम किया. दोनों स्टार खिलाड़ियों का टेनिस खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टीव स्मिथ ओपनिंग करेंगे
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. हालांकि ये सीरीज उनके लिए बेहद खराब रही. इसके बाद अब वह 17 जनवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे हैं. लेकिन अब वह इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करेंगे.
उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. स्मिथ पहली बार टेस्ट में ओपनिंग करते नजर आएंगे. अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 104 मैचों में 58.01 की औसत से 9,514 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 32 शतक भी लगाए हैं.