पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान को श्रीलंका में मिला नया Friend, फिर पैट कमिंस ने कर दी ऐसी बेइज्जती

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सोशल मीडिया पर बंदर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। कंगारू टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है। टेस्ट सीरीज के आगमन से पहले खिलाड़ी श्रीलंका में घूम रहे हैं। इसी बीच टीम के सभी खिलाड़ी श्रीलंका की एक फेमस पर जा पहुंचे, जहां से स्टीव स्मिथ ने बंदर के साथ तस्वीर खींची और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर दी। उनकी इस तस्वीर पर पैट कमिंस ने भी कमेंट किया।

Steve Smith ने सोशल मीडिया पर बंदर के साथ शेयर की तस्वीर

Steve Smith

कंगारू क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith)  हाल ही में अपनी टीम के साथ श्रीलंका के एक प्रसिद्ध स्थल पर घूमने के लिए गए थे। उन्होंने (Steve Smith) यहां माइकल नाम के एक बंदर के साथ तस्वीर खिंचवाई और अपने सोशल हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘यह माइकल है (मार्सेल के रूप में जाना जाता है) हम बस दोस्त बन गए हैं।

इंस्टाग्राम पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की माइकल के साथ तस्वीर देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने भी स्टीव के मजे लिए और कमेंट करते हुए लिखा कि ‘एक ही आकार का सिर।’

श्रीलंका के खिलाफ इस दिन खेलेगी कंगारू टीम दूसरा टेस्ट मैच

AUS vs SL

पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को दस विकेट से मात देने के बाद मेहमान टीम अब आठ जुलाई से दूसरा टेस्ट मुकाबला खेलेगी। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पहली पारी में छह रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया।

इसके बाद अब टीम को उनसे दूसरे टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मेहमान टीम टेस्ट मैच से पहले टी20 और वनडे सीरीज में भिड़ी थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। श्रीलंका ने वनडे सीरीज 3-2 से जीती।

steve smith Pat Cammins