विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. टीम ने अब तक खेले गए आठ मुकाबले को अपने नाम किया. भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज और गेंदबाज काफी बढ़िया खेल दिखा रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में भी अपनी जगह बना चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी नंबर तीन पर अपनी जगह सेमीफाइनल बना सकती है. हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज बीमार पड़ चुका है.
World Cup 2023 में टीम को लगा झटका
हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith)की, जो सेमीफाइनल से पहले अचानक बीमार पड़ चुके हैं. 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने अपना आठवां मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें स्टीव स्मिथ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके.
इस बात की जानकारी खुद पैट कमिंस ने दी, जब वह टॉस करने के लिए मैदान पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ को चक्कर और सर दर्द की समस्या हो रही है, जिस कारण वह प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना सके. अगर स्मिथ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले फिट नहीं होते हैं तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा.
World Cup 2023 में Steven Smith का प्रदर्शन
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में स्टीव स्मिथ ने अब तक खेले गए 7 मुकाबले में टीम के लिए अहम योगदान निभाया है. भारत के खिलाफ उन्होंने 46 रनों का योगदान दिया था, जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 44 रन बनाए थे. अब तक विश्व कप 2023 में स्मिथ ने 2025 रन बनाए हैं. स्मिथ टीम के लिए अहम कड़ी माने जाते हैं.
शानदार रहा है करियर
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए मौजूदा समय में सबसे ज्यादा शतक ठोका है. टेस्ट में उनके नाम 32 शतक है, जबकि वनडे में वह 12 शतक जड़ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 102 टेस्ट मैच में 58.61 की औसत के साथ 9320 रन बनाए हैं. वही 152 वनडे मुकाबले में स्मिथ के नाम 5259 रन है, जबकि 63 टी-20 मैच में 1008 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: शाकिब नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की गद्दारी की वजह से टाइम आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज, पूरे कांड का था ‘मास्टरमाइंड’