Ricky Ponting और Matthew Hayden समेत तमाम दिग्गजों से आगे निकले Steve Smith, बन गए ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
Published - 19 Nov 2022, 02:29 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:22 AM

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने आज यानि 19 नवंबर को एक कीर्तीमान हासिल कर लिया है। उन्होंने इग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में लगातार दो अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजो को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में स्टीव स्मीथ का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। वहीं उन्होंने दूसरे वनडे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेल कर अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन्होंने किस विषय में महारथ हासिल की है।
Steve Smith बने ऑस्ट्रलिया के नंबर -1 बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (Steve Smith) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 हजार से ज्याद रन अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग, मार्क वॉ, मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने महज 288 मैचों की 328 पारियों में 14065 रन बनाए हैं।
वहीं वो इस मुकाम को हासिल करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए है। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के लिए सबसे तेज 14000 इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं। उन्होंने सिर्फ 328 पारियों में यह कारनामा अपने नाम किया है। उनके अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 288 मैचों की 328 पारियों में 14065 रन हो गए हैं।
Steve Smith ने दूसरे मुकाबले में लगाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज में कंगारू टीम ने 2-0 की बढ़त हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। कंगारू टीम ने टी20 विश्व कप की हार को भुलाकर शानदार वापसी करते हुए शानदार तरीके से जीत दर्ज की है। वहीं पहले मुकाबले की तरह ही स्टीवन स्मिथ (Steve Smith) ने दूसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।
उन्होंने इग्लैंड के गेंदबाजो की धुनाई करते हुए 114 गेंदो में 94 रनो की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का आया। गौरतलब है कि एकदिवसीय क्रिकेट में स्मिथ शानदार फॉर्म में हैं। पिछली चार पारियों में वह कुल मिलाकर 337 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक औऱ तीन अर्धशतक जड़े हैं। स्मिथ ने क्रमश: 61, 105,80* और 94 रन की पारी खेली हैं।