स्टीव स्मिथ पर लगा था एक साल का बैन, लेकिन अब कनाडा टी-20 के लिए हुआ चयन...

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान स्टीव स्मिथ को पिछले दिनों क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टेम्परिंग विवाद में दोषी पाए जाने के बाद एक साल के लिए बैन कर दिया था. तो वहीं इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस मके बीच काफी निराशा थी. लेकिन इस बीच अब स्मिथ के चाहने वालों के लिए बेहद दिलचस्प और मजेदार खबर आई है कि, वह अब कनाडा में शुरू होने जा रही टी-20 लीग का हिस्सा बनेंगे.
जी हां इस बात को सुनकर आपको काफी हैरानी हो रही होगी की बैन के बावजूद भी वह कैसे किसी टीम या टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं. तो हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
जी हां ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ इन दिनों क्रिकेट से दूर अपनी फैमली के साथ स्पेशल टाइम स्पेंड कर रहे हैं. गौरतलब है कि, पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट जगत में एक ऐसा मामला घटित हुआ जिसने हर किसी को हैरानियत में डाल दिया. लेकिन अब बहुत ही दिलचस्प खबर आई है और एक बार फिर स्टीव स्मित के फैंस ख़ुशी से झूमने पर मजबूर हो जायेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक़, 24 मई को कनाडा टी-20 लीग के लिए स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल किया गया है. इस कड़ी में स्मिथ के साथ, शाहिद अफरीदी, डेविड मिलर, आंद्रे रसाल, क्रिस लीन, डैरेन सैमी और लसिथ मलिंगा शामिल हैं.
जी हां कनाडा टी-20 लीग 25 जून से लेकर 28 जुलाई तक चलेगी जिसमे स्टीव स्मिथ का नाम शामिल किया गया है. इन सभी खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर के तौर पर टीमों में शामिल किया है. बता दें की इसमें कुल 6 टीमें हैं जो टूर्नामेंट खेलेंगी और यह अगले महीने से शुरू होना है. गौरतलब है कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह पहले ही साफ़ कर दिया था की स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरोन बैनक्रोफ्ट को ग्रेड क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल सकती है.
ऐसे में अब इन खिलाड़ियों को कनाडा टी-20 लीग में खलेते देखना बेहद दिलचस्प बात होगी. स्मिथ बैन के बाद पहली बार मैदान में अपना जलवा दिखायेंगे.
Tagged:
स्टीव स्मिथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टार खिलाड़ी