IPL 2021: कोच STEPHEN FLEMING ने बताई CSK की सफलता की क्या हैं सबसे बड़ी वजह

author-image
Amit Choudhary
New Update
stephen fleming

IPL 2021: टीम की जीत में खिलाडियों के साथ-साथ टीम के कोच का भी एक अहम् योगदान होता है. Chennai Super Kings की चौथी फाइनल जीत में टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (stephen fleming) का काफी अहम् योगदान रहा. Chennai Super Kings ने शुक्रवार को दुबई के शानदार इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबलें में Kolkata knight Riders  को 27 रनों से हरा दिया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने डू प्लेसिस (faf du Plesis) के शानदार 86 रनों की पारी की बदौलत 192 रनों का एक बड़ा सा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 165 रन तक ही पहुँच पायी.

कोच stephen fleming का बड़ा योगदान

Stephen Fleming-IPL

चेन्नई ने कोलकाता को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल (IPL) की ट्राफी पर अपना कब्ज़ा कर लिया. इसी के साथ अब वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से केवल 1 ट्रॉफी पीछे है. इस जीत में टीम के कोच पूर्व किवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (stephen fleming) का भी काफी अहम् योगदान रहा. फ्लेमिंग (stephen fleming) आईपीएल के शुरुआती दिनों में बतौर खिलाडी भी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम का हिस्सा रह चुके है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 10 मुकाबलों में हिस्सा लिया और इन मुकाबलों में उन्होंने 21.78 की औसत से 196 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: कोच BRENDON MCCULLUM ने भारतीय खिलाड़ियो को लेकर कही बहुत बड़ी बात

फ्लेमिंग (stephen fleming) को चेन्नई की कोचिंग की जिम्मेदारी साल 2010 में सौंपी गयी थी. फ्लेमिंग ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में सीएसके के मुख्य कोच के रूप में चार खिताब जीते हैं.

हम युवाओं को महत्व देते हैं, लेकिन अनुभव बहुत महत्वपूर्ण है : stephen fleming

stephen fleming

फाइनल मुकाबलें के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (stephen fleming) ने कहा,

हमने कई बार फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन इसे जीतना बड़ी बात होती है और जो हम चाहते भी है. हमारे पक्ष में खिलाड़ियों की उम्र को लेकर थोड़ी आलोचना हुई है, लेकिन खिलाड़ियों ने आगे कदम बढ़ा दिया है. हम युवाओं को महत्व देते हैं, लेकिन अनुभव बहुत महत्वपूर्ण है. हम संख्या, विश्लेषण में बहुत गहराई तक नहीं जाते हैं. 

chennai super kings faf du plesis Kolkata Knight Riders IPL 2021 stephen fleming