IPL 2021: कोच BRENDON MCCULLUM ने भारतीय खिलाड़ियो को लेकर कही बहुत बड़ी बात

IPL 2021: पहले हाफ में पिछड़ने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की, और फाइनल में जगह बनायीं. टीम के इस शानदार प्रदर्शन में टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम (brendon mccullum) का काफी अहम योगदान रहा. हलाकि फाइनल में कोलकाता (Kolkata Knight Riders) को चेन्नई(Chennai Super Kings) के हाथो 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन कोलकाता के खिलाडियों ने जिस तरह दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन कर पलटवार किया, वो वाकई काबिलेतारीफ़ है.

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कोलकाता की टीम की काफी तारीफ़ की. और उन्हें इस ट्रॉफी का असली हकदार बताया.

कोच ब्रेंडन मैकुलम का रहा अहम योगदान

brendon mccullum

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज मैकुलम (brendon mccullum) ने कोलकाता(Kolkata Knight Riders) को फाइनल तक पहुचाने में एक अहम् जिम्मेदारी निभाई. पहले हाफ में बुरी तरह से पिछड़ने के बाद भी कोच मैकुलम (brendon mccullum) ने हार नहीं मानी और अपन खिलाड़ियों को लगातार मोटिवेट करते रहे. अलग अलग तरीकों से खिलाड़ियों के मनोबल को ऊपर उठाते रहे. परिणामस्वरूप टीम फाइनल में पहुचने में सफल रही. मैकुलम को साल 2019 में टीम का कोच बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: कोच STEPHEN FLEMING ने बताई CSK की सफलता की क्या हैं सबसे बड़ी वजह

मैकुलम (brendon mccullum) ने कोच बनने से पहले बतौर खिलाड़ी आईपीएल में काफी धूम मचाया. वो इस दौरान कई टीमों के हिस्सा रहे. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 109 मुकाबलें में 27.69 की औसत से 2880 रन बनाये. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 158 रन का रहा. जो उन्होंने पहले आईपीएल सीजन में ही कोलकाता के तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था.

युवा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा अद्भुत : brendon mccullum

brendon mccullum

फाइनल मुकाबलें में हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कोलकाता के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (brendon mccullum) ने कहा,

सभी खिलाड़ियों ने जिस तरीके का खेल दिखाया उस पर हमें बहुत गर्व है. सुपर किंग्स और उनके टीम मैनेजमेंट को बधाई. यह एक अदभुत यात्रा थी. कुछ चीजें ऐसी रहीं जो हम लंबे समय तक याद रख सकते हैं. जब आप फाइनल में आते हैं, हमेशा एक भावना होती है कि क्या होगा. जिस तरह से खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया – विशेष रूप से युवा भारतीय खिलाड़ियों ने वह अदभुत था.