ऋषभ पंत की तरह इन 3 खिलाड़ियों को भी लगे रवि शास्त्री की फटकार, तो कर सकते धमाकेदार वापसी

author-image
Jr. Staff
New Update
रवि शास्त्री

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब कोई खिलाड़ी पदार्पण करता है तो उसे एक काबिल गुरू की जरुरत होती है ताकि वो गुरू अपने शिष्य की प्रतिभा को पहचान कर उसे डांट फटकार कर मिट्टी से मटका बना सके, और यही काम रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ करके दिखाया है।

आपको बता दें, कि एक समय ऐसा भी था कि जब महेंद्र धोनी सिंह धोनी की टीम से दूरी बढ़ाने के बाद लोगों ने पंत को खिलाने की काफी सिफारिश की थी, लेकिन फिर वही लोग उनकी बुराई करने लगे थे और उन्हें टीम से बाहर करने की बात करने लगे थे और कहने लगे थे कि भारतीय टीम को जल्द ही उनके जगह दूसरा विकल्प लेकर आना चाहिए।

लेकिन ऋषभ पंत के गुरू रवि शास्त्री ने को उनकी प्रतिभा पर भरोसा जमाएं रखा और लोगों की आलोचनाओं को दरकिनार कर दिया, और पंत के उपर लगातार तीन चार महीने कड़ी मेहनत की है जिसके नतीजे सामने हैं। अब रवि शास्त्री ने खुद ऋषभ पंत तारीफ करते हुए कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज की कड़ी मेहनत ने अब रंग दिखाना शुरु कर दिया है, उन्होंने कहा पंत का इंग्लैंड के खिलाफ यहां चोथे और अंतिम टेस्ट में मैच का रुख बदलने वाला शतक घरेलू सरजमी पर छठे नंबर के बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ जवाबी-आक्रमण वाली पारी थी।

यह हुई ऋषभ पंत और उनके कमबैक प्रदर्शन की बात जो रवि शास्त्री की बदौलत आई है, अब कुछ क्रिकेट विश्लेषकों का कहना कि अगर इतनी ही मेहनत शास्त्री तीन और खिलाड़ियो पर कर दे, तो उनका भी खेल दमदार हो सकता है, और वो तीन खिलाड़ी हैं।

संजू सैमसन

संजू सैमसन

भारतीय टीम युवा और प्रतिभाशाली 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक समय भारत के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर देखा जाता था, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी दमदार था। संजू सैमसन पर भारत के कप्तान विराट कोहली एक समय इतना भरोसा करते थे उन्हें अपनी पौजीशन यानी नंबर तीन पर खेलने के लिए चुनने लगे थे।

अगर आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करेंगे तो हम देखेंगे की उनका प्रदर्शन काफी रोचक रहा है, उन्हें अब तक आईपीएल में 107 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें 133.75 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 2584 रन बनाए हैं। कई बार उन्होंने अकेले दम पर विपरीत परिस्थियों में राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई है।

लेकिन अगर दूसरी  तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखेंगे तो उन्होंने काफी निराश ही किया है। हांलाकि उन्हें अब तक मात्र 7 आतंरराष्ट्रीय टी-20 मैच ही खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने उम्मीद के मुताबिक निराश ही किया, उन्होंने अब तक 7 मैचों में मात्र 83 रन ही बनाए हैं।

अब बहुत सारे क्रिकेट विश्लेषकों का कहना की जितनी मेहनत भारतीय कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत के उपर की है, अगर इतनी ही मेहनत और भरोसा कोच संजू सैमसन पर करदे तो वो भी भारतीय टीम में दमदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव

भारतीय टीम के चाइना मैन गेंदबाज 26 साल के कुलदीप यादव के पास गजब की प्रतिभा है, और उन्होंने कई बार अपनी प्रतिभा से इस बात को साबित भी किया है। अगर उनके प्रदर्शन को देखेंगे तो वहा काफी ठीक-ठाक आंड़के मौजूद हैं, उन्होंने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट चटकाएं हैं, तो वही उन्होंने 61 वनडे मैचों में 105 विकेट झटके हैं जो काफी उम्दा प्रदर्शन माना जाएंगा। साथ ही टी-20 में भी उन्होंने 20 मैचों में 39 विकेट झटके हैं।

अगर हम कुलदीप यादव के पूरे प्रदर्शन पर नजर डालेगे तो वो हमे काफी दमदार दिखाई देगा, लेकिन हाल फिलहाल की बात करें तो कुलदीप के प्रदर्शन में एक स्थिरता की कमी दिखाई देती है, और इसी वजह से टीम में उपलब्द होने बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाती है।

इसलिए कुछ लोगों का मानना है कि कुलदीप यादव को भी ऋषभ पंत की तरह लगतार प्लेइंग इलेवन में मौके देकर आजमाना चाहिए। साथ ही कुछ लोगों की राए है कि रवि शास्त्री को ऋषभ पंत की तरह कुलदीप पर भी मेहनत करने की जरुरत है ताकि वो भी अपने प्रदर्शन को सुधार कर टीम में मुख्य जगह बना सकें।

नवदीप सैनी

नवदीप सैनी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज 28 साल के नवदीप सैनी की क्रिकेट की यात्रा, प्रदर्शन की वजह से कम और चोटों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रही है। इसके पीछे की वजह है उनका बार-बार चोट के  कारण टीम से बाहर हो जाना। अगर हम हालियां ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करे तो उन्हें चोट के कारण वहां से लौटना पड़ा था।

बार बार चोटिल होना ही शायद एक वजह है, जिससे प्रतिभाशाली सैनी का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा है। सैनी ने अब तक 2 टेस्ट मैच में मात्र 4 विकेट ही लिए, तो वही उन्होंने 7 वनडे मैचों में 6 ही विकेट लिए हैं। हांलाकि टी-20 में मुकाबलों में उनका प्रदर्शन काफी ठीक ठाक रहा है, उन्होंने अब तक 9 टी-20 मैचों में 13 झटके हैं।

आपको बता कि, सैनी के प्रदर्शन से ज्यादा क्रिकेट विश्लेषक उनकी प्रतिभा की तारीफ करते हैं, इसलिए कुछ लोगों का मानना है कि भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री को उनके उपर ऋषभ पंत जैसा ही भरोसा और फिटनेस पर काम करने की जरूरत है जिससे सैनी अपनी प्रतिभा को निखार कर टीम में मुख्य भूमिका निभा सके।

रवि शास्त्री कुलदीप यादव संजू सैमसन ऋषभ पंत नवदीप सैनी