ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने 2018-19 के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था क्योंकि वे पहले इसे अपनी शर्तों पर खेलना चाहते थे. मगर अब सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इस वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर एक पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए सहमत हो गया है.
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलने है और इसी दौरान एक टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारत ने जहां अभी तक सिर्फ एक पिंक बॉल टेस्ट खेला है तो ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल के साथ रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा हैं.
भारत के खिलाफ खेलने पर स्टार्क ने कही ये बात
30 वर्षीय मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 57 टेस्ट मैचों में 244 विकेट अपने नाम किये है. क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए स्टार्क ने कहा,
"मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट निश्चित रूप से शानदार चीज है. फैन्स इससे प्यार करते हैं और यह प्रतियोगिता में अलग पहलू लाती है. जाहिर है कि भारत ने अपने घर में एक पिंक बॉल टेस्ट खेला है इसलिए वे इससे अनजान नहीं होंगे. फायदे के रूप में देखें तो हमारा रिकॉर्ड घर में पिंक बॉल के साथ काफी अच्छा है. हम अगर इंडिया में जाते हैं और उन्हें फायदा मिलता है तो कोई अलग बात नहीं है."
पिंक बॉल से लिए है काफी विकेट
पिंक बॉल से खेले जाने वाले दिन रात्री टेस्ट मैचों में मिचेल स्टार्क का जबरदस्त रिकॉर्ड रहा हैं. स्टार्क ने पिंक बॉल से कुल सात मैच खेले है और 19.23 की शानदार औसत से 42 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.
हालांकि, भारत के खिलाफ स्टार्क का रिकॉर्ड उतना प्रभावशाली नहीं है. 30 वर्षीय मिचेल स्टार्क ने 11 टेस्ट मैचों बनाम भारत में 36.19 की शानदार औसत से 31 विकेट हासिल किए हैं.