SS-W vs PS-W Challenger T20 Prediction in Hindi: चैलेंजर मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें टॉप प्लेयर, स्कोर और मैच प्रेडिक्शन

Published - 10 Dec 2025, 04:49 PM | Updated - 10 Dec 2025, 04:58 PM

SS-W vs PS-W Challenger T20 Prediction
SS-W vs PS-W Challenger T20 WBBL

WBBL 2025: सिडनी सिक्सर्स वूमेन और पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन के बीच वूमेन बिग बैश लीग का चैलेंजर मुकाबला खेला जाएगा। पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम ने नॉकआउट मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को 28 रन से हराकर इस मैच में जगह बनाई है। दूसरी तरफ सिडनी सिक्सर्स 6 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही है। इस मैच में दोनों टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की इरादे से उतरेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

SS-W vs PS-W Challenger T20 WBBL 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: सिडनी सिक्सर्स वूमेन vs पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन

  • स्टेडियम: नॉर्थ सिडनी ओवल, (ऑस्ट्रेलिया)

  • मैच की तारीख: 11 दिसंबर 2025 (01:45 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Jio Hotstar, Star Sports Network पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैच सिडनी सिक्सर्स वूमेन ने जीते पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने जीते ड्रॉ/टाई
10 3 7 0

यह भी पढ़ें: PS-W vs MS-W Knockout T20 Prediction in Hindi: नॉकआउट मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें टॉप प्लेयर, स्कोर और मैच प्रेडिक्शन

हालिया फॉर्म:

सिडनी सिक्सर्स वूमेन ने पिछले 5 में से 4 मैच जीतें है वही पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने भी पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं।

सिडनी सिक्सर्स वूमेन W L W W W
पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन W W W L W

नॉर्थ सिडनी ओवल पिच रिपोर्ट:

यह मैच नॉर्थ सिडनी ओवल, (ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 58 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 149 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs 1st Inn 2nd Inn
6 Overs 42 Runs 42 Runs
10 Overs 73 Runs 74 Runs
15 Overs 121 Runs 115 Runs
20 Overs 168 Runs 161 Runs

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 58% विकेट लिए हैं।

SS-W vs PS-W Challenger T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • बेथ मूनी: इन्होंने पिछले मैच में 45 रन बनाए हैं। यह काफी अच्छी फार्म में चल रही है अभी तक 441 रन बना चुकी हैं। इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकती हैं।

  • एलिस पेरी: सिडनी सिक्सर्स के तरफ से इन्होंने 383 रन बनाए हैं और 2 विकेट भी लिए हैं। इस मैच में भी यह 40-50 रन जोड़ सकती हैं।

SS-W vs PS-W Challenger T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • एशले गार्डनर: सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एशले गार्डनर अभी तक 16 विकेट ले चुकी हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

  • सोफी डिवाइन: यह काफी अनुभवी ऑलराउंडर है। इन्होंने अभी तक 15 विकेट लिए हैं और 194 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 1-2 विकेट और 30 से 40 रन बना सकती हैं।

SS-W vs PS-W Challenger T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इस मैच में एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह लगातार 3 मैच जीत चुकी है। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ भी पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

दूसरी तरफ सिडनी सिक्सर्स भी एक मजबूत टीम है और वह इस मैच में अच्छी टक्कर दे सकती है। दोनों टीमों की हालिया फॉर्म और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन का पलड़ा इस मैच में भारी है।

SS-W vs PS-W Challenger T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

सिडनी सिक्सर्स वूमेन: एलिस पेरी, सोफिया डंकले, एलिसा हीली (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), अमेलिया केर, मैटलन ब्राउन, मैडी विलियर्स, एरिन बर्न्स, एम्मा मैनिक्स-गीव्स, काओइमहे ब्रे, लॉरेन चीटल

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: बेथ मूनी (विकेटकीपर), केटी मैक, मैडी डार्क, सोफी डिवाइन (कप्तान), फ्रेया केम्प, पेज स्कोल्फील्ड, क्लोई एन्सवर्थ, अलाना किंग, लिली मिल्स, रूबी स्ट्रेंज, एमी एडगर

सिडनी सिक्सर्स वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

सिडनी सिक्सर्स वूमेन: काओइमहे ब्रे, मैटलन ब्राउन, एरिन बर्न्स, मैथिल्डा कारमाइकल, लॉरेन चीटल, सोफिया डंकले, एशले गार्डनर (कप्तान), एलिसा हीली, एल्सा हंटर, अमेलिया केर, लॉरेन कुआ, एम्मा मैनिक्स-गीव्स, एलिस पेरी, कोर्टनी सिप्पेल, मैडी विलियर्स

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: क्लोई एन्सवर्थ, मैडी डार्क, सोफी डिवाइन (कप्तान), एमी एडगर, मिकायला हिंकले, एबोनी होस्किन, फ्रेया केम्प, अलाना किंग, केटी मैक, शे मैनोलिनी, लिली मिल्स, बेथ मूनी, क्लोई पिपारो, पेज स्कोल्फील्ड, रूबी स्ट्रेंज

Tagged:

Sydney Sixers Women Perth Scorchers Women WBBL 2025 SS-W vs PS-W Challenger T20 Prediction SS-W vs PS-W Challenger T20
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

यह मैच 11 दिसंबर 2025 को नॉर्थ सिडनी ओवल (ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर और प्रसारण Star Sports Network पर उपलब्ध होगा।