अजीत अगरकर ने तैयार किया ऋषभ पंत का खतरनाक रिप्लेसमेंट, बल्लेबाजी से मचा रहा कोहराम, जल्द होगी टीम इंडिया में एंट्री

Published - 02 Oct 2023, 06:11 AM

Srikar Bharat can replace Rishabh Pant in Team India

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पिछले साल भयानक एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। इस वजह से वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एशिया कप 2023, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 जैसे टूर्नामेंट्स से बाहर होना पड़ा। इसलिए टीम इंडिया को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी काफी खल रही है। ऐसे में मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उनकी रिप्लेसमेंट खोज निकाला है। पिछले कई समय से इस खिलाड़ी को टीम में लगातार जगह दी जा रही है।

अजीत अगरकर ने तैयार किया Rishabh Pant का खतरनाक रिप्लेसमेंट

Rishabh Pant (7)

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं। लेकिन पिछले एक साल से भारतीय टीम को उनकी कमी काफी खल रही है। दरअसल, दिसंबर 2022 में कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इसके बाद उनका लंबे समय तक इलाज चला और सर्जरी भी हुई। लेकिन अभी तक वह फिट नहीं हो सके हैं, जिसकी वजह से ऋषभ पंत को कई बड़े मुकाबलों से बाहर होना पड़ा। ऐसे में अजीत अगरकर ने उनका खतरनाक रिप्लेसमेंट खोज निकाला है। ये खिलाड़ी ऋषभ पंत की तरह ही बल्ले से कोहराम मचाता है। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो केएस भरत हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rishabh Pant की लेंगे टीम में जगह!

Rishabh Pant

दरअसल, जब से ऋषभ पंत चोटिल हुए हैं केएस भरत को टीम इंडिया में लगातार जगह दी जा रही है। हालांकि, उन्हें केवल टेस्ट टीम में ही शामिल किया जा रहा है। इसलिए ही कयास लगाए जा रहे हैं कि केएस भरत टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। केएस भरत ने पांच टेस्ट मुकाबलों की आठ पारियां खेलते हुए 129 रन बनाए हैं।

इस दौरान वह एक अर्धशतक भी नहीं जड़ सके। लेकिन उनके पास अपनी दमदार बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों की कुटाई करने की काबिलियत है। भले टेस्ट में वह फ्लॉप रहे हैं, लेकिन 91 फर्स्ट क्लास मैच में उनके अम 4836 रन दर्ज हैं। इस प्रदर्शन के बूते ही केएस भरत टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

Ajit Agarkar indian cricket team team india KS Bharat rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.