फाइनल में होगी इस खूंखार स्पिनर की एंट्री, वेल्लालागे की तरह कर देगा रोहित-विराट की छुट्टी, ऐसी है श्रीलंका की प्लेइंग-XI
Published - 16 Sep 2023, 10:34 AM

Table of Contents
IND vs SL: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जाएगा. मैच कोलंबों के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 17 सितंबर को होगा. एशिया कप के इतिहास पर नज़र डालें तो भारत ने कुल 7 बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है, जबकि श्रीलंका ने 6 बार खिताब जीता है. इस बार भी दोंनों टीमें आमने सामने हैं. ऐसे में मेज़बान श्रीलंका एशिया कप की ट्रॉफी को 7वीं बार अपने नाम करने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है. टीम इंडिया को पटखनी देने के लिए शनाका अंतिम ग्यारह में क्या कुछ होंगे बदलाव, आइये जानते हैं.
IND vs SL: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि पिछले मैच में दिमुथ करुणारत्ने को आराम दिया गया था. वहीं पथुम निसांका ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 29 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में ये दोनों बल्लेबाज़ श्रीलंका की ओर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं. दोनों बल्लेबाज़ भारत के खिलाफ सुपर 4 में भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे थे.
IND vs SL: मध्यक्रम में इन बल्लेबाज़ों का होगा बोलबाला
तीसरे स्थान पर श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस मोर्चा संभाल सकते हैं. कुसल ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 91 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा 4 नंबर पर सदीरा समरविक्रमा ने भी 48 रनों का योगदान दिया था. वह भी भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं 5 नंबर पर चरित असलंका और 6 वें स्थान पर धनंजय डी सिल्वा भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. वहीं 7वें स्थान पर कप्तान दासुन शनाका टीम के लिए योगदान देते हुए नज़र आ सकते हैं.
IND vs SL: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे और धंनजय डिसिल्वा के कंधो पर होने वाला है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा मथीशा पथिराणा, कप्तान दासुन शनाका के अलावा कसुन राजिथा मोर्चा संभाल सकते हैं. इस मैच में महीश थीक्षणा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं उनकी जगह कासुन राजिथा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है.
भारत के खिलाफ श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका , दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
asia cup 2023 IND vs SL SL vs IND Asia Cup 2023 Final srilanka cricket team Maheesh Theekshana