केन विलियमसन को IPL 2023 में इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, जिता चुका है अपनी टीम को एशिया कप

author-image
Pankaj Kumar
New Update
केन विलियमसन को IPL 2023 में इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, जिता चुका है अपनी टीम को एशिया कप

Gujarat Titans: आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान गुजरात टाइटंस को बहुत बड़ा झटका लगा था. चेन्नई के साथ खेले गए मुकाबले में गुजरात के खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. चोट उनके घुटने में लगी थी और इतनी गंभीर थी कि उन्हें IPL 2023 से बाहर होना पड़ा. विलियमसन के बाहर होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अपना पहला सीजन (IPL 2022) जीतकर सबको चौंका देने वाली गुजरात (Gujarat Titans) विलियमसन की जगह किस खिलाड़ी को साइन करेगी. गुजरात टाइटंस ने इन कयासों पर अब विराम लगा दिया है.

एक कप्तान की जगह दूसरे कप्तान की एंट्री

केन विलियमसन की जगह गुजराट टाइटंस में दासुन शनाका की एंट्री केन विलियमसन की जगह गुजराट टाइटंस में दासुन शनाका की एंट्री

केन विलियमसन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड के वनडे और टी 20 फॉर्मेट के कप्तान हैं उनके बाहर होने के बाद गुजरात टायटंस (Gujarat Titans) ने उनके रिप्लेसमेंट के रुप में एक और बड़ी टीम के कप्तान को साइन किया है. गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन की जगह श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को अपने साथ जोड़ा है. शनाका वनडे और टी 20 फॉर्मेट में श्रीलंका के कप्तान हैं. गुजरात टाइटंस ने शनाका को उनके बेस प्राइस 50 लाख में साइन किया है.

टी 20 फॉर्मेट के लिए बेहद उपयोगी खिलाड़ी

Dasun Shanaka को Gujarat Titans ने साइन किया Dasun Shanaka को Gujarat Titans ने साइन किया

दासुन शनाका (Dasun Shanaka) हाल के दिनों में टी 20 क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. अपनी कप्तानी में श्रीलंका को पिछला एशिया कप जीताने वाले शनाका मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं और पारी के बीच के ओवरों में गेंदबाजी के लिए बेहतर विकल्प हैं वहीं मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी की क्षमता को वे कई बार प्रदर्शित कर चुके हैं. शनाका ने श्रीलंका के लिए 87 टी 20 मैचों में 1336 रन बनाए हैं वहीं 25 विकेट भी झटके हैं.

पहला IPL सीजन

Dasun Shanaka का ये पहला IPL है Dasun Shanaka का ये पहला IPL है

दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के लिए ये पहला IPL है. ये बड़ा आश्चर्यजनक है कि शनाका जैसा शानदार ऑलराउंडर अभी तक IPL में डेब्यू नहीं कर पाया है. मिनी नीलामी में शनाका ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था और अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था लेकिन तब किसी भी टीम ने उनमें रुची नहीं दिखाई थी. शनाका का तब न बिकना एक बड़ी खबर बनी थी. खैर, देर आए दुरुस्त आए. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शनाका को टीम में शामिल कर लिया है और वे निश्चित ही उनके लिए उपयोगी साबित होंगे.

ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स में अचानक इस 22 साल के तूफानी ऑलराउंडर की हुई एंट्री, RR से भिड़ने से पहले करोड़पति खिलाड़ी हुआ पूरे सीजन से बाहर

kane williamson dasun shanaka Gujarat Titans IPL 2023