RR vs PBKS: गुवाहाटी में बारिश बनेगी पंजाब-राजस्थान के मैच में विलेन? जानिए पिच पर किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी
RR vs PBKS: गुवाहाटी में बारिश बनेगी पंजाब-राजस्थान के मैच में विलेन? जानिए पिच पर किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी

RR vs PBKS: आईपीएल का 8वां मुकाबला 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है. पंजाब इस साल जहां नए कप्तान के साथ उतरा है. जबकि राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर संजू सैमसन की अगुवाई में खेल रही है.

इस मैच को लेकर लेकर फैंस के मन बारिश और पिच को लेकर कही सवाल चल रहे होंगे कि कहीं बारिश को इस मैच का मचा किरकिरा को नहीं कर देती. चलिए आपकी इस शंका को हम इस रिपोर्ट के जरिए अभी दूर किए देते हैं.

कैसा रहेगा गुवाहाटी में मौसम का मिजाज?

RR vs PBKS Match 8th Weather Report
RR vs PBKS Match 8th Weather Report

बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS)के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम (Weather) के मिजाज की बात करें तो शाम को शुरू होने वाले इस मुकाबले में मौसम की भी अहम भूमिका होगी. तो आपको बता दें कि इस मैच में मौसम बिल्कुल साफ नहीं रहेगा आसमान में बादल छाए रहेंगे.

हालांकि मैच के दौरान आसमान में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं. यानी इस मैच में बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत बताई जा रही है. लेकिन घबराने की कोई कोई बात नहीं. मैच पूरा देखने को मिल सकता है.

तापमान की बात करें तो यहां का तापमान बुधवार को 33 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 74 फीसद तक रह सकती.

RR vs PBKS: पिच रिपोर्ट

बरसापारा स्टेडियम - विकिपीडिया

यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह कि गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा. टॉस भी मैच का अहम हिस्सा होगा जितने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. इस स्टेडियम में 4 T20 मुकाबले खेले गए है उनमें से 2 पहले बल्लेबाजी करते हुए और 2 मैाच दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है.

यह बड़े स्कोर की पिच है इसमें रन आसानी से बनते है अगर बल्लेबाज के पास ताकत और टाइमिंग दोनो हैं तो बल्लेबाज के बैट से चौकों- छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है.अब बात पिच से मिलने वाली मदद की करते हैं. गुवाहाटी की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के मुफीद रहने वाली है.

टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.  क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए इस पिच पर पऔसत स्कोर 170 है. क्योंकि दूसरी पारी में पिच छीमा होना शुरू हो जाता है. जिसकी वजह से चेज करनी वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े; धोनी नहीं बल्कि CSK का यह खिलाड़ी है रूतुराज गायकवाड़ की क्रिकेट प्रेरणा, बोले- मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...