4,4,4,4,4,4,4..., कुसल मेंडिस के हत्थे चढ़े ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, एक-एक को पीटते हुए रचा इतिहास, मात्र इतनी गेंदों में ठोका वनडे शतक
Published - 14 Feb 2025, 11:57 AM

Kusal Mendis: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बनकर उबरे. उन्होंने कंगारू गेंजबाजों की तबीयत से पिटाई की. मानों जैसे वह ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला ले रहे हो. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कोलंबों के मैदान पर चौके-छक्कों की छड़ी लगा दी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुसल मेंडिस ने मात्र 115 गेंदे खेली और 11 चौके मदद से इतने रन ठोक दिए. जिसके लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
Kusal Mendis ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोक शतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/14/L2pMJaSg28g2fq3ngoZ8.png)
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) के बीच 2 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला गया, श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन ही बना सकी. वो भला हो कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) का, जिन्होंने शतकीय पारी खेली नहीं टीम को 250 रनों का आंकड़ा पार कर पाना मुश्किल हो जाता. इस मुकाबले में मेंडिस ने मुश्किल परिस्थिति में समझदारी दिखाई और 115 गेंदों में 101 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके भी देखने को मिले.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/14/OnmrAe4W8K7b8kCZaoXj.png)
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों के बड़े अंतर से चटाई धूल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/14/AOvHj3cFlx1ioboTnyPy.png)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की लगातार यह दूसरी जीत है. श्रीलंका ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन, स्पिनर गेंदबाज डुनिथ वेल्लालेज कंगारू बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए. उन्होंने अपनी फिरकी जादू दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 107 रनों पर ही ढेर हो गई.
श्रीलंका ने इस मुकाबले को 174 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस जीत के हीरो कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) रहे. जिनके बल्ले से 101 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली थी. बता दें कि टेस्ट सीरीज 2-0 से हारने के बाद श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-0 से शिकस्त देकर हिसाब-किताब बराबर कर लिया है.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया को मिला 160kmph से बॉल करने वाला गेंदबाज, तोड़ देगा अख्तर के 161.3 kmph का रिकॉर्ड
Tagged:
SL vs AUS australia cricket team Sri Lanka Cricket team kusal mendis