SL vs NZ: लेथम-रवींद्र की पारी गई बेकार, लंका ने न्यूजीलैंड का घर में दहन कर पहले टेस्ट में दर्ज की जबरदस्त जीत

Published - 23 Sep 2024, 09:40 AM

SL vs NZ

न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर श्रीलंका (SL vs NZ) ने दो मैच की टेस्ट सीरीज का शानदार आगाज किया है। 18 से 23 सितंबर तक गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में श्रीलंकाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पहले पारी में श्रीलंका ने 305 रन बनाए।

इसके जवाब में कीवी टीम की पारी 340 रन पर ही ध्वस्त हो गई। दूसरी पारी में 309 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर मेजबान टीम ने 344 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको हासिल करते हुए न्यूजीलैंड की पारी 211 रन पर ही सिमट गई। परिणामस्वरूप, श्रीलंका (SL vs NZ) के हाथ 63 रन से जीत लगी।

SL vs NZ: मेंडिस ने जड़ा तूफ़ानी शतक

टॉस जीतकर श्रीलंका (SL vs NZ) के कप्तान धनंजय डीसिल्वा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम की पारी 305 रन पर ही सिमट गई। कामिंडु मेंडिस और कुसल मेंडिस की तूफ़ानी पारी के बूते टीम ने यह स्कोर हासिल किया। दोनों बल्लेबाजों ने ने रनों का अंबार लगाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। कामिंडु मेंडिस ने 173 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 114 रन बनाए, जबकि कुसल मेंडिस के बल्ले से 50 रन निकले। इसमें सात चौके शामिल है।

पथुम निसंका ने 27 रन, दिनेश चांदीमल ने 30 रन, एंजलो मैथ्यूज ने 36 रन, धनंजय डिसिल्वा ने 11 रन और रमेश मेंडिस ने 14 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के विलियम ओरुर्क ने पांच विकेट झटक श्रीलंका को ऑलआउट करने में अहम योगदान दिया। एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स ने 2-2 सफलताएं हासिल की। टिम साउदी ने एक विकेट निकाला।

टॉम लेथम के बल्ले ने उगली आग

अपनी पहली पारी में न्यूजीलैंड (SL vs NZ) के बल्लेबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। टॉम लेथम, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स और डेरील मिचेल की तूफ़ानी पारी ने टीम के स्कोरबोर्ड पर 340 रन लगा दिए। डेवन कॉन्वे ने 17 रन, रचिन रवींद्र ने 39 रन, टॉम ब्लंडल ने 25 रन बनाए। मिचेल सैन्टनर (2), टिम साउदी (3), एजाज पटेल (6) और विलियम ओरुर्क (2) दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।

टॉम लेथम, केन विलियमसन, डेरील मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से क्रमशः 70 रन, 55 रन, 57 रन और 49 रन निकले। श्रीलंकाई गेंदबज प्रभात जयसूर्य के हाथ चार सफलताएं लगी, जबकि धनंजय डिसिल्वा ने 2 और रमेश मेंडिस ने 3 विकेट लिया। ऐसे प्रदर्शन के चलते कीवी टीम ने 340 रन बना दिए और 35 रन से बढ़त हासिल की।

एजाज पटेल ने उड़ाई श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां

श्रीलंका(SL vs NZ) ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 309 रन जड़े। इसमें अहम योगदान सलामी बल्लेबाज दिमुत करुणारत्ने का रहा। उन्होंने 127 गेंदों में छह चौकों की बदौलत 83 रन बनाए। उनके अलावा दिनेश चांदीमल 61 रन बना सके, जबकि एंजलो मैथ्यूज के बल्ले से 50 रन निकले। धनंजय डिसिल्वा ने 40 रन का अहम योगदान दिया।

कुसल मेंडिस 23, प्रभात जयसूर्या 11 रन और कामिंडु मेंडिस 13 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल की गेंदबाजी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी। 30 ओवर में 90 रन खर्च करते हुए उनके हाथ छह सफलताएं लगी। विलियम्स ओरुर्क ने तीन और मिचेल सैन्टनर ने एक विकेट ली। अपनी दूसरी पारी में 309 रन बनाकर श्रीलंका ने 344 रन का टारगेट सेट किया।

रचिन रवींद्र का अर्धशतक पड़ा फीका

344 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम (SL vs NZ) को रचिन रवींद्र की अर्धशतकीय पारी भी जीत नहीं दिला सकी। उन्होंने 168 गेंदों में 92 रन बनाए। इस दौरान उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका, जिसके चलते श्रीलंकाई गेंदबाज कीवी टीम पर हावी हुए।

टॉम लेथम के बल्ले से 28 रन निकले। केन विलियमसन और टॉम ब्लंडल 30-30 रन बनाने में सफल रहे। श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने पांच विकेट चटकाई। रमेश मेंडिस ने तीन सफलता हासिल की। आसिता फ़र्नांडो और धनंजय डिसिल्वा को भी एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत नहीं, बल्कि ये बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मचाएगा धमाल, पहले भी कंगारुयों को दे चुका है जख्म

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर कही ये बातऋषभ पंत ने तमीम इकबाल की भविष्यवाणी की सच साबितइस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस

Tagged:

kane williamson SL vs NZ 1st Test Chamika Karunaratne SL vs NZ
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.