T20 World Cup 2021: श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दिखाया जलवा,नीदरलैंड को 8 विकेट से हराकर दर्ज की शानदार जीत

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sri-Lanka-Team t20

नीदरलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka vs Netherlands) के बीच T20 World Cup 2021 के क्वालीफायर राउंड का आखिरी मैच शारजाह के मैदान पर खेला गया। मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को सिर्फ 10 ओवर में 44 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sri Lanka की टीम ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल किया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।

44 पर ऑलआउट हो गई नीदरलैंड की टीम

Netherlands Netherlands vs Ireland

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करके दिखाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने बेहद खराब बल्लेबाजी की। टीम के सिर्फ एक बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा छुआ। वहीं बाकी के 9 बल्लेबाज तो इकाई पर ही आउट होते गए। माईबर्घ 5 (5), मैक्स ओ डाउड 2 (3), बेन कूपर 9(8), एकरमैन 11 (9), बास डी लीडे 0(3), स्कॉट एडवर्ड्स 8 (13), वान डेर मारवे 0 (3) , कप्तान सीलार 2 (5), ब्रेंडन मीनेरेन 0 (3) पर आउट हुए, तो वहीं फ्रेड क्लासेन 1 (6) पर नाबाद लौटे। इस तरह पूरी की पूरी नीदरलैंड की टीम 44 के स्कोर पर सिर्फ 10 ओवर में ही धराशाही हो गई।

Sri Lanka ने 8 विकेट से जीता मैच

Sri Lanka vs Namibia-T20 World Cup 2021 Sri Lanka

45 रनों के बेहद आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sri Lanka को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा, जब पथुम निस्साका बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कुशल परेरा और चरिथ असलंका के बीच 24 रनों की साझेदारी हुई, तभी असलंका 6 (10) पर आउट हो गए।

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज परेरा ने नाबाद 33 (24) और अविष्का फर्नांडो ने 2 (4) नाबाद रन की पारी खेलकर 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के लिए टीम ने 7.1 ओवर का ही इस्तेमाल किया। हालांकि श्रीलंकाई टीम पहले ही टॉप-12 में क्वालीफाई कर चुकी थी। इस जीत के साथ उन्होंने अपनी गेंदबाजी का डंका बजा दिया है। Sri Lanka की टीम ग्रुप-1 में है, जिसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है।

Sri Lanka netherlands ICC T20 World Cup 2021